90 के दशक में हर किसी को अपने गानों पर नचाने वाली सिंगर, आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी, आप पहचानते हैं इन्हें!
क्वीन ऑफ पॉप यानि अलीशा चिनॉय की आवाज का जादू 90 के दशक में हर किसी पर चला। उनके गाए हुए गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं
![90 के दशक में हर किसी को अपने गानों पर नचाने वाली सिंगर, आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी, आप पहचानते हैं इन्हें! Bollywood Singer Alisha Chinai life Unknown Facts Where She is Now 90 के दशक में हर किसी को अपने गानों पर नचाने वाली सिंगर, आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी, आप पहचानते हैं इन्हें!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/19105218/alisha-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) एक वक्त में इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में शुमार थीं। वो अपने गाने 'मेड इन इंडिया' (Made in India) से रातों रात स्टार बन गई थीं। 90 के दशक में अलीशा का गाना हर किसी की जुबां पर रहता था। जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी बहुत से सुपरहिट गाने गाए जिसके बाद अलीशा इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं। लेकिन मशहूर होने के बाद भी आज वो एक गुमनामी की जिन्दगी बिता रही है। इसी के चलते आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको अलीशा चिनॉय के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने पहली बार अलीशा को गाना गाने का मौका दिया। 90 के दशक में अलीशा ने लगभग हर बड़ी एक्ट्रेस के लिए गाना गाया। जिनमे माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करिश्मा कपूर (karisa Kapoor), जूही चावला (Juhi Chawla), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukharji) की फिल्म 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) से उनका गाना 'कजरारे' (Kajrare Kajrare) तो आज भी लोगों का फेवरेट है। इस गाने को ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था।
सुरीली आवाज के अलावा अलीशा चिनॉय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। साल 1995 में अलीशा खूब चर्चा में रही जिसकी वजह थी उनका बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) पर यौन शोषण का आरोप लगाना। जिसके लिए अलीशा ने अनु मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई और उनपर केस भी चला। इसके साथ ही अलीशा ने अनु से 26.60 लाख रुपये का हर्जाना भी मांगा। अलीशा के इन आरोपो का अनु ने खंड़न किया और फिर अनु ने अलीशा पर मानहानि का केस दर्ज करके 2 करोड़ रुपये की मांग की। कई सालों के बाद दोनों ने ये मामला आपसी समझौते से खत्म किया। दोनों के विवाद के बाद अलीशा ने अनु मलिक के साथ साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' (Ishq-Vishq) में गाना गाया। इतना ही नहीं फिर दोनों ने सोनी पर आने वाले रिएलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के एक सीजन को भी जज किया।
वहीं बात करे अलीशा चिनॉय की पर्सनल लाइफ की तो अलीशा ने अपने मैनेजर राजेश झावेरी से साल 1986 में शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल सका और दोनों ने साल 1994 में तलाक ले लिया। जिसके बाद से अलीशा अकेली ही रहती हैं और उन्हें अपने सिंगल होने पर बेहद खुश है और पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से दूर एक खुशहाल जिन्गदी जी रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों इतना पैसा होने के बाद भी किसी बंगले में नहीं, इस छोटे से फ्लैट में रहते हैं Salman Khan- खुद किया खुलासाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)