बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा पीड़ितों के लिये दिये 13 लाख रुपये, सीएम ने जताया आभार
उत्तराखंड के चमोली में हुये हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को मदद के लिये मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने आर्थिक मदद दी है. उन्होंने उत्तराखंड के सीएम को चेक सौंपा है.
देहरादून: बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड के चमोली में हुई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 13.19 लाख रुपये का चेक दिया. सीएम ने इसके लिये आभार जताया है. बता दें कि, जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं. उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों के सहायाता के लिये एक शो किया था.
मलबे से 50 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से हुए हादसे के बाद अब तक 50 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 150 से ज्यादा लोग अबतक लापता हैं. अभी भी कई शवों की पहचान नहीं हो सकी है. मलबा हटाने का काम अब तक चलाया जा रहा है. कई लोगों के परिजन अपनों की तलाश में लगातार चमोली आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें Gorakhpur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम आरक्षण सूची जारी, दिनभर रही गहमा-गहमीआपका आभार @JubinNautiyal https://t.co/lcndWBenKE
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 3, 2021