सैकड़ों को मुसीबत में डालने वाली सिंगर कनिका के नखरे, SGPGI निदेशक बोले सहयोग करें
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को संजय गांधी पीजीआई में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन इस बीच सेलेब्रेटी के नखरों से अस्पताल प्रशासन परेशान है।
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस समय SGPGI में हैं। वहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अस्पताल प्रशासन की माने तो कनिका कपूर इलाज में सहयोग नहीं कर रही। हालात इस कदर हैं कि SGPGI के निदेशक को खुद बयान तक जारी करना पड़ा है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने कहा कि कनिका कपूर को सर्वश्रेष्ठ प्रदान किया गया है जो एक अस्पताल में संभव है। उसे एक मरीज के रूप में काम करना चाहिए। नखरे नहीं करने चाहिए।
कनिका को SGPGI में दी जा रही ये खास सुविधाएं निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया की अस्पताल की रसोई से कनिका को ग्लूटेन फ्री डाइट दी जा रही है। उसे खुद की मदद करने के लिए हमारे साथ सहयोग करना होगा। उसे प्रदान की जाने वाली सुविधा शौचालय, रोगी-बिस्तर और टेलीविजन के साथ एक अलग कमरा है। उसके कमरे का वेंटिलेशन COVID 19 यूनिट के लिए एक अलग एयर हैंडलिंग यूनिट (AHU) के साथ वातानुकूलित है। अत्यंत सावधानी बरती जा रही है। उसे पहले एक मरीज के रूप में व्यवहार करना शुरू करना चाहिए न कि एक स्टार के रूप में।
कनिका के आरोपों के जवाब में निदेशक का बयान कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कनिका कपूर को जब SGPGI में भर्ती कराया गया था तो उन्होंने संस्थान प्रशासन पर कई आरोप लगाये थे। डॉक्टर्स पर आरोप लगाया था कि डॉक्टर्स धमकी दे रहे हैं, बोल रहे हैं तुमने भागकर गलती की। कनिका का कहना था की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। कनिका ने ये भी कहा था की SGPGI में खाने पीने को कुछ नहीं, पीने को पानी नहीं। वो परेशान है। कनिका के इन आरोपों के बाद SGPGI प्रशासन को सामने आकर खुद हकीकत बयान करनी पड़ी।