Tik Tok पर वायरल हो रहा है Yo Yo Honey Singh का हमशक्ल, आप भी पहचान नहीं पाओगे कौन असली कौन नकली
इन दिनों आम जनता से लेकर बॉलीवु्ड के सितारों तक हर कोई Tik Tok पर अपना टैलेंट दिखा रहै है। वहीं अब आपको जानकर हैरानी होगी कि टिकटॉक पर बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रेपर Honey Singh का भी डुप्लीकेट मिल गया है।
![Tik Tok पर वायरल हो रहा है Yo Yo Honey Singh का हमशक्ल, आप भी पहचान नहीं पाओगे कौन असली कौन नकली Bollywood Singer or Rapper Yo Yo Honey Singh Duplicate On Tik Tok goes viral on social media Tik Tok पर वायरल हो रहा है Yo Yo Honey Singh का हमशक्ल, आप भी पहचान नहीं पाओगे कौन असली कौन नकली](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/23093223/honey-singh-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। पिछले कुछ सालों से वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर आम जनता से साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी एंट्री कर चुके हैं। साथ ही टिकटॉक पर बॉलीवुड के फैमस सितारों के हमशक्ल यानि की डुप्लीकेट भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिनमें से कुछ हमशक्ल को रातों-रात फैमस हो चुके हैं, क्योंकि जनता उन्हें देखना पसंद कर रही है। अब ऐसा ही एक चेहरा टिक टॉक पर खूब वायरल हो रहा है, जो बिल्कुल Yo Yo Honey Singh की तरह दिखता है साथ ही Honey Singh का स्टाइल भी पूरी तरह से कॉपी करता है। लोग इस शख्स जिसका नाम Ankit Negi है, के वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं। आप भी देख कर हैरान रह जाएंगे, देखें अंकित की वीडियो
आप वीडियो में देख सकते हैं कि, अंकित ने किस कदर Yo Yo Honey Singh को कॉपी किया है, इतना ही नहीं अंकित ने Yo Yo Honey Singh के हाव-भाव को भी पूरी तरह से कॉपी किया है।
इतना ही नहीं अंकित ने Yo Yo Honey Singh की तरह ही अपना हेयर स्टाइल भी रखा हुआ है। साथ ही अंकित Honey Singh के गानों पर ही ज्यादतर टिक टॉक बनाते हैं। Honey Singh के डुप्लीकेट होने की वजह से अकिंत की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बड़ती ही जा रही है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अंकित नेगी धमाल मचा रहे हैं। फैंस को अकिंत का ये अंदाज काफी भा रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Ranbir Kapoor के साथ कौन है ये लड़की, जिसकी तस्वीर हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल ये 5 पॉपुलर TV शो, अब Digital Platforms पर मचा रहे हैं धूम![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)