काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने पूरे देश में ३ हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। वहीं पूरे देश के साथ-साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इस महामारी की वजह से ठप्प पड़ गई है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन अब बॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर जिनका नाम है श्वेता पंडित वो पिछले एक महीने से इटली में फसी हुई हैं। श्वेता पंडित (Shweta Pandit) पिछले एक महीने से इटली के अपने घर में सेल्फ क्वॉरन्टीन में रह रही हैं।





इस बात की जानकारी श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर अपनी आप बीती सुनाई है। श्वेता पंडित (Shweta Pandit) ने इस वीडियो में बताया है कि वो पिछले एक महीने से इटली के घर में बंद है। श्वेता को होली के मौके पर इंडिया आना था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से उन्होंने इंडिया आने का प्लॉन बदल दिया। जब से श्वेता पंडिता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है तभी से ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।





इस वीडियो को पोस्ट करते हुए श्वेता पंडित ने इसके साथ एक इमोशनल कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है कि-'मैंने पिछले एक महीने से अपने घर से बाहर एक भी कदम नहीं रखा है। मुझे हर सुबह यहां एंबुलेंस के सायरन ही सुनाई देते हैं। सच बताऊं तो, हमें नहीं पता कि ये महामारी  कैसे फैल गई। लेकिन जब तक हमें इस महावारी के बारे में ठीक से पता चलता तब तक ये बुरी तरह फैल चुकी थी। लेकिन मैं नहीं चाहती कि हमारे भारत के साथ भी कुछ ऐसा हो, मुझे होली के मौके पर इंडिया अपने माता-पिता के पास आना था। मैं इटली में अपने पति के साथ हूं। मेरी वजह से ये बीमारी किसी को ना फैले इसीलिए मुझे अपना भारत आना कैंसिल करना पड़ा। मैं यहां अपने परिवार के साथ घर में एकदम ठीक हूं।  लेकिन पूरी दुनिया धीरे-धीरे इस बीमारी की चपेट में आ रही है। आप सभी सुरक्षित रहें।



 आपको बता दें कि श्वेता पंडित ने मोहब्बतें, यमला पगला दीवाना, वैलकम और पार्टनर जैसे कई हिट फिल्मों में गाने गाए हैं।