बॉलीवुड (Bollywood) के सिंघम यानि अजय देवगन (Ajay Devgn) हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों के पसंदीदा कलाकार रहे हैं। उनकी हर फिल्म में दर्शकों को उनका एक नया रूप देखने को मिलता है। वहीं अजय देवगन की 'रेड' (Raid)  फिल्म दो साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी। अब अपनी इसी फिल्म की रिलीज को 2 साल पूरे होने की खुशी में अजय ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फिल्म 'रेड' की मेकिंग का वीडियो शेयर किया हैं। फिल्म के मेकिंग वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि-"रेड ऐसी फिल्म रही जो रियल टाइम में बनी, इसलिए ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। हैशटैग 2 ईयर ऑफ रेड।" अजय के इस कैप्शन से लगता है कि जैसे जल्दी ही 'रेड' का पार्ट टू बन सकता है।





इसी के साथ अजय के कैप्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि- "लव यू सर। मैं रेड 2 के लिए काफी एक्साइटेड हूं। आप यह कब कर रहे हैं?" दूसरे ने कहा, "मास्टर पीस..वी वान्ट रेड 2।"





सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रेड 2 की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट  किया है, जिसमें अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज , सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, शीबा चड्ढा और अन्य कलाकारों ने काम किया है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।


यह भी पढ़ेंः


Sridevi और SAif Ali Khan की बेटी के बाद अब Karisma Kapoor की बेटी भी कर रही हैं एक्टिंग में डेब्यू