नई दिल्ली, प्रीति अत्री। एक्टर अभय देओल अपनी शानदार अदाकारी और दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। वो बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से हैं जो हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। अभय हमेशा से ही अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आते रहे हैं। इस बार भी अभय देओल अपने दर्शकों के लिए कुछ हटके लेकर आए हैं। ये तो सभी जानते हैं कि, अभय ने अपने अब तक के करियर में ज्यादातर पॉजिटिव कैरेक्टर ही निभाए हैं, लेकिन अब बहुत जल्द अभय, हम सभी को विलेन के रूप में दिखाई देंगे।



एक्टर अभय देओल ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी रुख कर लिया है। जी हां जल्द ही अभय देओल तमिल फिल्म में नजर आएंगे जिसका नाम है 'हीरो' और अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अभय देओल ने इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होने लिखा, "हर विलेन को एक हीरो की जरूरत होती है, मुझे टेलेंटिड सिवाकार्तिकेयन के साथ काम करने का मौका मिला, मुझे इस फिल्म में काम करते हुए बहुत मजा आ रहा है, हालांकि तमिल भाषा आसान नहीं है। 'हीरो' 20 दिसंबर को रिलीज होगी।





पिछले कुछ सालों में अभय को हमने कम ही फिल्मों में देखा है। अभय को पिछली बार नेटफ्लिक्स की सीरीज 'चॉपस्टिक्स' में देखा गया था। इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस मिथिला पालकर नजर आई थीं।



जब इस बारे में अभय से पूछा गया कि वो इतनी कम फिल्मों में ही क्यों दिखाई देते हैं तो इसपर अभय का कहना था कि, मै आसानी से कोई फिल्म साइन नहीं करता, मै हर फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं, इसलिए मेरी इमेज एक एक्सपेरिमेंटल हीरो की बन गई है। इस वजह से मेने कई बड़े डायरेक्टरों की फिल्मों को भी ठुकराया है, जिसकी वजह से मुझे कुछ प्रोब्लम्स का सामना भी करना पड़ा, लेकिन मै बॉलीवुड में जो जगह बनाना चाहता था वो बन चुकी है। अभय ने देव-डी, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी, जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है। अभय का मानना है कि भले ही वो कम फिल्में करें लेकिन अच्छी करें।



अगले साल अभय देओल फिल्म जंगल क्राई में नजर आएंगे। जंगल क्राई एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन सागर बेल्लारी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी रग्बी खेल की सच्ची कहानी पर आधारित होगी,जिसमें अभय एक रग्बी प्लेयर का किरदार निभाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पहली इंडियन फिल्म है जिसे ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से सम्मानित किया गया है।



अब देखना होगा कि जब अभय की तमिल हीरो रिलीज होगी तब दर्शक अभय के इस नए अंदाज को कितना प्यार देंगे।


यह भी पढ़ें:


कभी 90-120 KG की हुआ करती थीं ये बॉलीवुड एक्टर्स, आज बन गई हैं Fitness Inspiration

इस सुपरस्टार ने #MeToo मूवमेंट की वजह से छोड़ी थी गुलशन कुमार की बायोपिक, फिर हुई वापसी