बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर (Tanhaji) पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हर तरफ फिल्म की और फिल्म के किरदारों की तारीफ हो रही है। हाल ही में इस फिल्म को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री किया था। वहीं अब इस फिल्म की पूरी टीम के लिए एक और खुशखबरी आ रही है क्योंकि यूपी के साथ-साथ इस फिल्म को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।
आपको बता दें कि ये खबर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यालय ने बुधवार को दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने 'तानाजी : द अनसंग वारियर' को हरियाणा में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि ये फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्घ योद्घा तानाजी के युद्घ जीतने के संघर्ष की कहानी को बयां करती है। तानाजी मालुसरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के परम मित्र थे। उन्हें सन 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जहां उन्होंने मुगल किला रक्षक उदयभान राठौड़ के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी, जिसने मराठाओं के विजय के मार्ग को प्रशस्त किया था।