'Soldier' के बाद Boby Deol ने लगा दी फ्लॉप फिल्मों की लाइन, 6 साल बाद इस फिल्म से की वापसी
एक वक्त था जब लोगों में बॉबी देओल का खूब क्रेज था, लेकिन फिल्म सोल्जर के बाद उनके करियर की रफ्तार अचानक से धीमी पड़ने लगी और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली
90 के दशक में जब Boby Deol ने बॉलीवुड में कदम रखा तब उन्होंन 'बरसात' और 'गुप्त' जैसी शानदार और हिट फिल्में दी। फिल्म सोल्जर से बॉबी देओल हर दिल में बस गए। 'सोल्जर' (Soldier) को रिलीज हुए पुरे 21 साल हो चुके हैं। इसी फिल्म से बॉलीवुड को डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा ( Preity Zinta) भी मिल गईं थी। प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था।
फिल्म 'सोल्जर' ने बॉबी रातोंरात स्टार बना दिया। लोग उनके हेयर स्टाइल से लेकर उनके स्टाइल तक को कॉपी करने लगे थे। फिल्म के हिट होते ही बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई थी और साथ ही इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट हुए। इतना ही नहीं फिल्म सोल्जर के गाने उस साल के तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली एलबम बनी। इसी फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर मिला भी मिला था।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं Shahrukh Khan से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था 'Darr' में राहुल मेहरा का किरदारलेकिन 90 का दौर खत्म होते-होते बॉबी देओल का स्टारडम भी फीका पड़ने लगा। सोल्जर के बाद बॉबी देओल की एक के बाद एक कई फिल्में आईं लेकिन सब की सब फ्लॉप साबित हुई। उन्होंने 5 सालों में लगातार 7 फ्लॉप फिल्में दी। बॉबी जिंदगी में ऐसा समय आया जब उनका करियर लगभग खत्म ही लग रहा था। उन्होंने 5 सालों में लगातार 7 फ्लॉप फिल्में दी थीं। जिसके बाद बॉबी का करियर लगभग खत्म हो चुका था। क्योंकि लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो चुका था। लेकिन सलमान खान ने उनके डूबते करियर को सहारा दिया।
यह भी पढ़ेंः
Zeenat Aman को हाथ लगाने से इतना डर गए थे Raza Murad कर दिया था सीन शूट करने से इंकार: वजह जानकर हो जाएंगे हैरानअभी हाल ही में यानि 2017 में बॉबी देओल सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' (Race 3) से बॉलीवुड में कमबैक किया था जिसमें उनकी शानदार बॉडी को देख हर कोई हैरान था। लगभग 6 साल के लंबे वक्त के बाद बॉबी किसी फिल्म में नजर आए थे। हाल ही में बॉबी अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे।