पिछले कुछ समय से बॉलीवुड (Bollywood) में पुरानी फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन चल पड़ा है। इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हो चुके हैं। वहीं काफी समय से सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) के रीमेक की भी चर्चा हो रही है। 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। आज भी आमिर-सलमान की इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। वहीं खबरों की माने तो इस फिल्म के सीक्वल में मेकर्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को एक साथ कास्ट करना चाहते हैं।




यह भी पढ़ेंः


कुछ ऐसी थी Shabana Azmi और Javed Akhtar की प्रेम कहानी कि पहली पत्नी को ही देनी पड़ी दूसरी शादी की इजाजत

बॉलीवुड गलियारों में काफी समय से 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल बनने की खबरें आ रही हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं और लीड रोल के लिए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी रणवीर और रणबीर को कास्ट करना चाहते हैं। जिसके लिए वो दोनों एक्टर्स से बात भी कर रहे हैं।




यह भी पढ़ेंः


ये हैं 2019 की 8 सबसे बेहतरीन वेब सीरीज जिनमें बॉलीवुड सितारों ने भी दिखाया अपना अनोखा अंदाज़


अगर इस फिल्म को करने के लिए रणबीर कपूर और रणवीर सिंह हामी भर देते हैं तो ये पहली बार होगा जब दर्शक इन दोनों कलाकारों को एक साथ एक ही फिल्म में देखेंगे।