पूरे देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने घर पर रहने के लिए मजबूर हो चुका है। कोई भी अपने घर से बाहर तभी निकल सकता है जब उसे बहुत ही जरुरी सामान की खरीदारी करनी हो। ऐसे में खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के पिता सलीम खान ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। अब सलीम खान ने अपने ऊपर लगे इस आरोप पर सफाई पेश की है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने घर पर नहीं है बल्कि वो अपने पनवेल वाले फार्महाउस में हैं और अक्सर लोगों को वीडियो के जरिए घर पर रहने की सलाह भी दे रहे हैं। अब इन सबके बीच सलमान के पापा पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि ये दावा मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने किया है कि सलीम खान हर सुबह आधे घंटे टहलने के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं उस शख्स का कहना था कि- पहले हमें लगा कि शायद एक-दो दिन की बात होगी, लेकिन सलीम खान पिछले तीन हफ्तों से एक दिन छोड़कर 8.30 - 9 बजे तक टहलने के लिए आ रहे हैं। उस शख्स ने कहा कि जब किसी को भी बिना मतलब के बाहर निकलने से मना किया गया है तो क्या फिल्मी सितारे और उनका परिवार इन नियमों से ऊपर हैं?
वहीं जब सलीम खान से इस बात की पुष्टि की गई तो उन्होंने बताया कि- उन्हें लोअर बैक प्रॉब्लम है जिसकी वजह से उनके डॉक्टर ने उन्हें टहलने की सलाह दी है। साथ ही सलीम खान ने ये भी बताया कि वो पिछले 40 साल से टहल रहे हैं और एकदम से टहलना बंद करेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी। यहां सलमान के पिता ने ये भी बताया कि उनके पास सरकार से लिया हुआ पास है और वो लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां और भी कई लोग टहलने के लिए आते हैं, जिनमें से कुछ अपने पालतु कुत्तों के साथ आते हैं। वहां कुछ कबूतर मेरा इंतजार करते हैं क्योंकि मैं उन्हें दाना डालता हूं, थोड़ी देर टहलकर और दाना डालकर मैं वहां से चला जाता हूं। सलीम खान ने बताया कि मैं अपनी बिल्डिंग के कंपाउंड में नहीं टहल सकता क्योंकि वहां बहुत सी गाड़ियां खड़ी रहती हैं और मुझे वहां कबूतरों को भी दाना डालना होता है। इन सबके अलावा सलीम खान ने बताया कि उनके पास मास्क भी है और मैं उसे पहनकर ही जाता हूं।