Lockdown में बॉलीवुड सितारों का रसोईघर में दिखा नया अवतार, देखें कौन-कौन क्या बना रहा है
कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में हर कोई घर पर रहकर बिजी रहने के नए-नए तरीके ढूंढ रहा है, ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने किचन का रास्ता अपना लिया है
![Lockdown में बॉलीवुड सितारों का रसोईघर में दिखा नया अवतार, देखें कौन-कौन क्या बना रहा है Bollywood Stars become Cook During Coronavirus Lockdown in india see these Actors viral video Lockdown में बॉलीवुड सितारों का रसोईघर में दिखा नया अवतार, देखें कौन-कौन क्या बना रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/24212905/Katrina-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने-अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गया है। ऐसे में तमाम फिल्मी सितारे भी अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं साथ ही आए दिन वो घर पर वक्त बिताने के नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। खुद को लॉकडाउन में व्यस्त रखने के लिए बी-टाउन के कई कलाकारों ने रसोईघर का सहारा लिया है, जहां वे तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बना रहे हैं। साथ ही अपने खाने की अपडेट वह सोशल मीडिया पर करना नहीं भूल रहे हैं, जिससे कि उनके प्रशंसकों का मनोरंजन होता रहे।
View this post on InstagramSeason 1:Episode 8 COOK.EAT.SLEEP.REPEAT. Productivity in the time of COVID-19!
दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका मास्टर शेफ का अवतार लेने के साथ ही अपने पति व अभिनेता रणवीर सिंह को नए-नए लजीज व्यंजन बनाकर खिला रही हैं। अभिनेत्री ने चीजी पिज्जा से लेकर यमीलिसियश डेजर्ट तक बनाया है जिसका अपडेट वह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करना नहीं भूलीं। अभिनेत्री ने थाई डिश से लेकर बिरयानी तक बनाई।
आलिया भट्ट - लगता है कि आलिया भट्ट ने भी अपने लॉकडाउन के वक्त को गुजारने के लिए पाक कला का सहारा ले ही लिया है। हाल ही में अभिनेत्री ने बिना अनाज के पालेओ-केला की रोटी बनाई, वहीं वह अपनी बहन शाहीन के लिए हलवा बनाते हुए भी नजर आईं।
कंगना रनौत- कंगना ने भी हाल में स्वादिष्ट कप केक बनाए थे। उनके इस पल को उनकी इंस्टाग्राम हैंडल टीम कंगना रनौत के माध्यम से अपडेट किया गया था।
View this post on InstagramMake way for the latest entrant in the elite club of #TheOmeletteFlippers ! #chotikhushiyaan
विक्की कौशल - इस अभिनेता ने भी इंस्टाग्राम के माध्यम से हाल ही में ऑमलेट पलटने के कौशल से प्रशंसकों को अवगत कराया था।
View this post on InstagramWe’re not sure what it is either .... we ll let u know when we do #happyworldsiblingday @isakaif
कटरीना कैफ- इस लॉकडाउन ने कटरीना कैफ के अंदर के शेफ को बाहर ला दिया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक व्यंजन की तस्वीर डाली थी, जिसे वो पैनकेक-ऑमलेट हाइब्रिड कह रही थी। अभिनेत्री अपनी बहन के साथ खाना बना रही थीं।
कृति सैनन- लॉकडाउन में कृति ने भी अपने हाथों में कलछी थाम ली है, उन्होंने इस दौरान चिया पुडिंग और ओट्स-बनाना (केला) केक बनाया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)