लॉकडाउन की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने काम को कुछ ज्यादा ही मिस कर रहे हैं। ये सितारे अपनी लाइट,कैमरा और एक्शन की दुनिया में वापस जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





अभिनेता आयुष्मान खुराना को इन दिनों फिल्म के सेट की खूब याद आ रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो 'मनी हीस्ट' के मुख्य किरदार प्रोफेसर की भूमिका को निभाने की कल्पना की। आयुष्मान ने लिखा, "मैं प्रोफेसर बनना चाहूंगा। मैं दुनिया के सामने इसे पेश करना चाहता हूं। फिल्म निर्माताओं, मैं ऐसा ही एक किरदार निभाने के लिए बहुत बेताब हूं। हर एक इंसान की तरह मुझे भी काम शुरू करने का और सेट पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है।





अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के एक वीडियो को साझा कर बताया कि उन्हें अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट करने की याद आ रही है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को उन दिनों की याद आ रही है, जब वह बेझिझक घर से बाहर निकल जाया करते थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "याद है वह दिन जब हम घर का दरवाजा खोलकर यूं ही बाहर निकल जाया करते थे? मुझे अभी वही याद आ रहा है।" इनके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा को मेकअप करने की, कृति खरबंदा को सजने-संवरने की, सोनम कपूर को शूटिंग करने की, रणदीप हुड्डा को घुड़सवारी की याद आ रही है।