एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया हर इंसान की जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन गया है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपनी कोई भी बात या जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। जिस वजह से उनके फैंस आसानी से उन से जुड़े रहते है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कई सितारे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई हैं।
रानी मुखर्जी
सबसे पहले बात आती है बॉलीवुड की मर्दानी गर्ल रानी मुखर्जी। रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है साथ ही उनके पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। आपको बता दें, दोनों ही सोशल मीडिया से दूर भागते हैं। जबकि रानी मुखर्जी की बहन काजोल उतनी ही एक्टिव हैं।
कंगना रनौत
कंगना रनौत वैसे हर बात को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। कंगना रनौत को लगता है की जो सोशल मीडिया पर है वो अपने जीवन का समय बर्बाद कर रहा है। कंगना ने बताया, 'मैं कई कारणों से सोशल मीडिया पर नहीं हूं और उनमें से एक यह है कि मुझे लगता है कि इसमें बहुत टाइम खराब होता है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं। मेरे एजेंट्स कहते हैं आप एक अकाउंट खोल लें। बेशक कोई पोस्ट न करें, हमें करने दें लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगता। मैंने अपनी जिंदगी में कोई काम ऐसा नहीं किया जिसमें मैं शामिल न रही हूं।'
करीना कपूर
बॉलीवुड डीवा गर्ल करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर नही हैं। करीना कपूर खान ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कहा था कि मेरा कोई वैरिफाइड अकाउंट नहीं है लेकिन वो सोशल मीडिया हमेशा पर नजर रखती हैं और उन्हें पता है कि क्या चल रहा है। आपको बता दें, करीना कपूर खान की बड़ी बहन करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
सैफ अली खान
करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर परिवार के साथ फोटो शेयर करती दिखती हैं।
रणबीर कपूर
सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सितारों की लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। एक ओर रणबीर जहां सोशल मीडिया से दूर हैं वहीं उनके पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर दोनों ही बहुत एक्टिव हैं।
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें नहीं आता सोशल मीडिया को यूज़ करना
komalg
Updated at:
11 Nov 2019 08:09 PM (IST)
हर जगह सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फेसबुक, व्हाट्स ऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के साथ बहुत सी साइटों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन हमारे कुछ बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर नहीं हैं। हम ये कहें कि सोशल मीडिया पर नहीं है या उन्हें यूज़ करना नहीं आता। खैर आपको बताते है उन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -