फरदीन खान



दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन जिनका बॉलीवुड करियर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। साल 2005 में फरदीन खान ने बॉलीवुड की स्टंट एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी कर ली थी। शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फिल्में बडे पर्दो पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई। मानों ऐसा लग रहा था की फरदीन खान के करियर ग्राफ पर काले बादल छाए हुए थे। उसके बाद साल 2010 के बाद फरदीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।


अतुल अग्निहोत्री



अतुल अग्निहोत्री सलमान खान के बहुत करीब है। वहीं अगर हम बात करें अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा की शादी की तो इसका बड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा है। आपको बता दे, दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और उस फिल्म का नाम है 'जागृति'। बातों ही बातों में दोनों की मुलाकात बढ़ती चली गई। फिल्म के सेट पर ही अतुल और अलवीरा के बीच प्यार परवान चढ़ कर बोलने लगा। एक दिन अतुल अग्निहोत्री अलवीरा के पिता सलीम खान से शादी की बात करने पहुंच गए और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।


कुणाल कपूर



कुणाल कपूर और नैना बच्चन के इश्क के चर्चे भी काफी दिलचस्प है। 'रंग दे बसंती' स्टार कुणाल कपूर ने नैना बच्चन से शादी की। इन दोनों ने सेशेल्स आईलैंड पर शादी रचाई थी जहां सिर्फ दोनों के परिवार वाले ही मौजूद थे। नैना अमिताभ बच्चन की भतीजी और अजिताभ बच्चन और रमोला बच्चन की बेटी हैं। कथित तौर पर नैना की चचेरी बहन श्वेता बच्चन नंदा द्वारा दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया गया था। नैना और कुणाल ने दो साल तक एक दूसरे को डेट किया।


कुमार गौरव



कुमार गौरव ने 1984 में सुनिल दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी की। नम्रता दत्त सुनील दत्त और नरगिस की बेटी और संजय दत्त की बहन हैं। कुमार गौरव और नम्रता की दो बेटियां हैं। एक का नाम साच्ची है और दूसरी का नाम है सिया। आपको बता दे, साच्ची की शादी बिलाल अमरोही से हुई है। बिलाल अमरोही फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के पोते हैं।


शरमन जोशी



3इडियट्स', 'फरारी की सवारी' और 'स्टाइल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके शरमन जोशी ने प्रेरणा चोपड़ा से शादी की। इनकी लव लाइफ की बात करे तो दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और शरमन जोशी पहली मुलाकात में ही अपना दिल दे बैठे थे। और वो कोई और नहीम बल्कि वो थी एक फेमस फिल्म एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी। दोनों ने एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार नही किया था। 1999 में शुरू हुई डेटिंग का सिलसिला 2000 में खत्म हुआ। 15 जून 2000 को दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी कर ली।


शक्ति कपूर



बी-टाउन के सबसे सफल खलनायकों में से एक, शक्ति कपूर ने अभिनेत्री पद्मिनी और तेजस्वनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की। शिवांगी ने एक फिल्म 'किस्मत' (1980) में अभिनय किया, लेकिन फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए कभी तैयार नहीं हुईं। उन्होंने भाग कर शादी की थी। शिवांगी और शक्ति की मुलाकात फिल्म 'किस्मत' की शूटिंग के समय हुई थी। लेकिन शिवांगी के माता-पिता को उनका ये रिश्ता मजूर नहीं औऱ वह इन दोनों की शादी के सख्त खिलाफ थे। शिवांगी और शक्ति कपूर के दो बच्चे है। जिसमें श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं और बेटे का नाम सिद्धांत कपूर है।


ऋतिक रोशन



ऋतिक रोशन बी-टाउन के मोस्ट हैंडसम एक्टर माना जाता है। ऋतिक रोशन को रोमांस के लिए भी जाना जाता है। ऋतिक रोशन की लाइफ में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान की एंट्री किसी फिल्मी सीन से कम नहीं हुई थी। ऋतिक रोशन मुंबई के ट्रैफिर सिगंल पर थे जहां उनकी नजर पड़ी सुजैन खान पर। सुजैन को देखते ही ऋतिक रोशन ने अपना दिल उन्हें दे दिया। फिर उसके बाद दोनों अक्सर डेट पर जाने लगें। फिर क्या था साल 2000 में बेंगलुरु के एक लग्जरियस स्मा में दोनों ने परिवार और कुछ चुनिनंदा दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। ऋतिक और सुज़ैन रोशन की शादी की चर्चा सबसे ज्यादा अपने समय में हुई थी। सुज़ैन, अभिनेता-अभिनेता फ़िल्म निर्माता संजय खान की बेटी हैं। पेशे से वो एक इंटीरियर फैशन डिजाइनर है।


राकेश रोशन



दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश की पत्नी पिंकी फिल्मी परिवार से ताल्लुख रखती हैं। वह लोकप्रिय फिल्म निर्माता जे. ओम प्रकाश की बेटी हैं। राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी एक फिल्मी राकेश अक्सर अपने पिता के साथ पिंकी के घर जाया करते थे। जे. ओम प्रकाश भी एक डायरेक्टर थे और वह अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे जिसके लिए उनको राकेश से अच्छा लड़का नहीं मिलता और इसी कारण राकेश और पिंकी दोनों ने 1969 में शादी कर ली।