Coronavirus की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है। इस वायरस के चलते अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।



रविवार को दोपहर 12 बजे तक देशभर के 3,500 थिअटर्स कोरोना वायरस के डर से बंद कर दिए गए। ये सिनेमाघर हिंदी फिल्मों के बड़े मार्केट मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार और पंजाब जैसे प्रदेशों में हैं। सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण अभी चल रही फिल्मों टाइगर श्रॉॉफ की 'बागी 3' और इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।



वहीं, कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट टाल दी गई है। बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है। कई फिल्म बॉडीज ने सभी तरह की फिल्में और टीवी शोज़ की शूटिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। मेकर्स के अलावा सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है।



ट्रेड ऐनालिस्ट ने कहा कि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान कई गुणा बढ़ने का चांस है। चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा और आने वाले महीनों में दर्शकों का थियेटर्स की ओर वापस लौटना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हर कोई अभी काफी डर और पैनिक के साए में है।



इंटरनेशनल मार्केट्स में जहां भारत की कई फिल्में रिलीज होती हैं, वहां हालात और भी बदतर होने की स्थिति है क्योंकि भारत से बाहर कई देशों में स्थिति काफी चिंताजनक है। आपको बता दें, कोरोना वायरस के आतंक के बाद चीन ने पहली बार सिनेमाघरों को ओपन किया है लेकिन लोगों ने थियेटर्स से दूरी बनाना ही उचित समझा।



आपको बता दें, पिछले हफ्ते ही 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग रोक दी गई है जिसके बाद अब इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है। इसके अलावा पहले ही अक्षय-कटरीना की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की रिलीज पहले ही टाल दी गई है। इसके अलावा कोरोना के कारण पहले ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 15 मार्च यानी रविवार को आगामी 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया गया है।