Bollywood के दबंग सलमान खान (Salman Khan) आज हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हैं। आज भाईजान जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहतन के साथ-साथ उनकी अच्छी किस्मत का बहुत बड़ा हाथ है। उनके नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देती हैं। लेकिन सलमान खान को स्टार बनाने के पीछे एक शख्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये?
आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर युसुफ खान (Yusuf Khan) के बेटे फराज खान (Faraaz Khan) हैं, जी हां फराज खान ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया लेकिन आज वो एक गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। क्या आप भी इस सोच में पड़ गए कि भला फराज खान का सलमान खान के स्टारडम से क्या लेना-देना?
ये तो हम सभी जानते हैं कि सलमान खान की डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी (Biwi Ho To Aisi) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद वो बॉलीवुड में काम तलाश रहे थे। वहीं उन दिनों डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) अपनी अगली फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) बना रहे थे और इस फिल्म के लिए उन्होंने फराज खान को बतौर लीड एक्टर साइन भी कर लिया था। शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही फराज खान की तबियत अचानक खराब हो गई। जिसकी वजह से वो शूटिंग नहीं कर सके।
लेकिन सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म को रोकने के लिए तैयार नहीं थे। सूरज ने फिल्म की फीमेल लीड के लिए मॉडल शबीना दत्त (Sabina Datt) का ऑडिशन किया था। जिसमे वो पास नहीं हो पाईं लेकिन सूरज ने शबीना से पूछा कि क्या वो फिल्म के लीड ऐक्टर के लिए किसी एक्टर का नाम सुझा सकती हैं? उस वक्त शबीना कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकीं थीं और वो सलमान खान के साथ भी एक एड फिल्म में काम कर चुकी थीं।
तब शबीना ने सूरज बड़जात्या को सलमान का नाम सुझाया। फिर क्या था बड़जात्या तुरंत राजी हो गए। लेकिन सलमान खान इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि ये काफी सॉफ्ट फिल्म है। लेकिन सूरज बड़जात्या ने भी हार नहीं मानी। आखिर उन्होंने सलमान को राजी कर ही लिया।
फिल्म बनी और ब्लॉकबस्टर रही जिसके बाद सलमान खान रातोंरात स्टार बन गए। फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान के पास एक के बाद एक बड़े फिल्म मेकर्स की फिल्मों के ऑफर आए जिसके बाद सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान बन गए।
वहीं दूसरी तरफ एक्टर फराज खान ने 'मेहंदी', 'फरेब', 'दुलहन बनूं मैं तेरी' और 'दिल ने फिर याद किया' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म में कामयाबी हासिल नहीं हुई। कई फिल्मों के बाद भी फराज का करियर चल नहीं पाया और धीरे-धीरे वो गुमनाम होकर रह गए।
इन दिनों फराज खान क्या कर रहे हैं और कहां हैं, किसी को नहीं पता। हालांकि पिछले साल यानि 2019 के फरवरी में डिंपी फादिया ने फराज खान के साथ अपनी एक तस्वीर बेंगलुरु से सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके बाद ये अंदाजा लगाए जा रहा था कि शायद फराज बेंगलुरु में हैं।
यह भी पढ़ेंः
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलने के लिए 5 दिनों तक सड़क पर इंतजार करता रहा ये फैन- आप भी देखें ये वीडियो