बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर (Tanhaji) पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। हर तरफ फिल्म की और फिल्म के किरदारों की तारीफ हो रही है। वहीं अब फिल्म की पूरी टीम के लिए एक और खुशखबरी आ गई है और वो ये है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।



आपको बता दें कि ये फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्घ योद्घा तानाजी के युद्घ जीतने के संघर्ष की कहानी को बयां करती है। तानाजी मालुसरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के परम मित्र थे। उन्हें सन 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है,  जहां उन्होंने मुगल किला रक्षक उदयभान राठौड़ के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी, जिसने मराठाओं के विजय के मार्ग को प्रशस्त किया था।



सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को प्रदेश में वस्तु एवं सेवा कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि तानाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए
मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है। इस फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से तानाजी को टैक्स फ्री करने के लिए अनुरोध किया था।


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 13: टीवी चैनल वालों ने कर दी Mahira Sharma के नाम को लेकर ये बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोलिंग

एसिड अटैक सर्वाइवर्स को हर महीने उत्तराखंड राज्य सरकार देगी इतने हजार रुपये की पेंशन- खुश है Chhapaak की टीम