पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ना कोई किसी को अपने घर बुला सकता है और ना ही कोई किसी के घर जा सकता है। इस महामारी की वजह से हर कोई परेशान हो चुका है और लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।






कोरोनोवायरस महामारी के बीच दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने इंसानों और मानवता पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। बिग बी ने अपने पुराने दिनों की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करते दिखे। एक अन्य चित्र में वह पुरानी तस्वीर के साथ हाथ में फोन लिए दिखाई दे रहे हैं।





उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा, "एक बात तो तय है, इस कोरोना के दौरान, जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई। आप किसी भी देश, प्रांत, समाज, रंग, जाति, धर्म के हों, हर तरफ बस एक ही आवाज गूंज रही है, सबके लिए, आप ठीक हों, सुरक्षित हों।" इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर पर वर्तमान में 4 लाख 65 हजार से भी ज्यादा लाइक्स हैं।