Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, क्यों साइन किया था 'Kaun Banega Crorepati'
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं
![Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, क्यों साइन किया था 'Kaun Banega Crorepati' Bollywood Superstar Amitabh Bachchan revealed why he signed KBC say I had no work no money Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, क्यों साइन किया था 'Kaun Banega Crorepati'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/17190336/kbcsavita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun Banega Crorepati) का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस बार शो की चर्चा पहले से भी ज्यादा हो रही है क्योंकि फिल्हाल किसी भी फिल्म और टीवी शो की शूटिंग पर पूरी तरह रोक लगी हुई है।
वहीं बिग बी का ये चर्चित शो पिछले 20 सालों से दर्शकों का सबसे पसंदीदा गेम शो बना हुआ है। इस शो की शुरूआत साल 2000 में हुई थी, जिसमें से 10 सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है, सिर्फ के बी सी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस शो के हिट होने का सबसे बड़ा कारण खुद अमिताभ बच्चन भी हैं, उनका अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है। इसी वजह से अब इस शो का 12वां सीजन आने वाला है और इस बार भी बिग बी ही इसे होस्ट करेंगे।
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति ही वो शो है जिसने अमिताभ बच्चन की जिंदगी की नईया को डूबने से बचाया था। अमिताभ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें इस शो का पहला सीजन ऑफर हुआ था तब उनके परिवार वाले भी नहीं चाहते थे कि वो ये शो होस्ट करें और वो खुद भी दिल से इसके लिए राजी नहीं थे। अमिताभ ने कहा- 'उस वक्त मुझे लग रहा था कि 70mm के पर्दे से मैं सीधे 25 इंच की टीवी स्क्रीन पर दिखाई दूंगा, लेकिन उस वक्त हालात ऐसे थे कि मैं कंगाली की कगार पर खड़ा था, मुझे इस शो के लिए हां करनी पड़ी। उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरे ऊपर करोड़ों का कर्जा था, लेकिन इस शो ने मुझमें उम्मीद जगाई, मैंने उस सभी लोगों के पैसे लौटाए जिनसे ले रखे थे। कह सकते हैं कि इस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी। के बी सी मेरी सोच और समझ दोनों से काफी बड़ा निकला।'
बिग बी इस शो के जरिए लोगों को करोड़पति बनने का मौका देते हैं तो वहीं इसी शो ने उनके बुरे वक्त में अपने कर्ज और आर्थिक तंगी से भी बाहर निकाला था, शायद इसीलिए अमिताभ अक्सर कहते हैं कि केबीसी उनकी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा है और हमेशा रहेगा। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन जब भी इस शो को होस्ट करते हैं, तो उनमें अलग ही सौम्यता और सहजता दिखाई देती है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)