काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने पूरे देश में ३ हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। वहीं पूरे देश के साथ-साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इस महामारी की वजह से ठप्प पड़ गई है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में हमारे फिल्मी सितारे भी कोरोनावायरस और सेल्फ आइसोलेशन से लेकर इस महामारी से जुड़ी बहुत सी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।





अब इसी के चलते बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बहुत ही उपयोगी जानकारी शेयर की है जिसके माध्यम से भारत में कोरोनावायरस को लेकर सभी जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकती है।



आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- आखिरकार इंडिया को अपना कोरोना वायरस डैशबोर्ड मिल ही गया। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट्स की ये एक ऑफिशियल वेबसाइट है। ये वेबसाइट हर चार घंटे में अपडेट होती है। आप सभी इसे खोल सकते हैं और  स्क्रॉल डाउन कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इस डैशबोर्ड के सहारे अपने राज्य पर उंगलियां रखें और आप अपने राज्य की स्थिति और वहां कुल कोरोना मरीजों की गिनती और भी बहुत सी चीजों का जायजा ले सकते हैं।


यह भी पढ़ेंः 


21 दिन के लॉकडाउन में क्या करेंगे बॉलीवुड के Kabir Singh, कह दी अपनी हीरोइन Preeti को लेकर ये बात