सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे किए हैं। यानि बॉलीवुड के शहंशाह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गोल्डन जुबली सेलिब्रेट कर चुके हैं। सदी के महानायक की जिन्दगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो जिन्दगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे थे। जी हां अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम उनकी फिल्म कुली के सेट पर हुए हादसे के बारे में बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
कौन कहता है मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है, Bollywood के इन 5 एक्टर्स ने एक बार नहीं बार-बार किया प्यार, कभी हीरोइन से कभी किसी और की गर्लफ्रेंड से
इस ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए अमिताभ के पेट में कांच की टेबल जा घुसी थी। जिसके बाद अमिताभ लगभग 2 महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। उस वक्त अमिताभ के फैंस काफी निराश हुए थे। अमिताभ के फैंस ने उनके लिए दिन-रात भगवान से प्रार्थना की थी।
बता दें कि, 24 जुलाई 1982 को अमिताभ बच्चन को एक्टर पुनीत इस्सर के साथ फिल्म 'कुली' (Coolie) का एक एक्शन सीन शूट करते हुए बुरी तरह चोट लगी थी। अमिताभ इतनी बुरी तरह चोटिल हुए थे कि, पूरे 8 दिन बाद उन्हें होश आया था। उस वक्त अमिताभ बच्चन के करोड़ो फैंस ने उनके लिए दुआ की थी।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood की इस हसीना के साथ खिलाड़ी Zaheer Khan करना चाहते थे शादी, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी
जब बिग बी हॉस्पिटल से घर लौटे तब गाड़ी से उतरते ही मीडिया और परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके फैंस स्वागत में वहां खड़े हैं, जिसके बाद अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पैर छूते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन के पिता रो रहे हैं। इसके बाद बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी मां के भी पैर छूए। वीडियो में अमिताभ बच्चन ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, 24 सितंबर से ठीक 2 महीने पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था और मैं आज डॉक्टर्स की बदौलत यहां ठीक होकर आया हूं।