आखिर क्यों Krushna Abhishek का करियर बनाने वाले मामा Govinda के साथ हुआ उनका झगड़ा
टीवी इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं कृष्णा अभिषेक जो इन दिनों टॉप कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना बनकर सबको हसा रहे हैं
![आखिर क्यों Krushna Abhishek का करियर बनाने वाले मामा Govinda के साथ हुआ उनका झगड़ा Bollywood Superstar Govinda and Comedian Krushna Abhishek reason Behind their Ugly Fight आखिर क्यों Krushna Abhishek का करियर बनाने वाले मामा Govinda के साथ हुआ उनका झगड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/27102606/krishna-and-arti-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक कृष्णा अभिषेक जो इन दिनों सोनी चैनल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो द कपिल शर्मा शो में सपना ब्यूटी पार्लर चला रहे हैं। कृष्णा अक्सर अपने एक्ट में सुपरस्टार मामा गोविंदा का जिक्र करना नहीं भूलते। कृष्णा अक्सर कहते हैं कि वो आज जहां भी हैं अपने मामा की बदोलत हैं। लेकिन इसी के साथ हर कोई ये भी जानता है कि बीते काफी वक्त से कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कृष्णा और गोविंदा के बीच का ये मन-मुटाव साफ नजर आता है। हर कोई जानना चाहता है कि एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले मामा-भांजे की जोड़ी को आखिर किसकी नजह लग गई। दरअसल, दोनों के बीच के झगड़े की असल वजह और कोई नहीं बल्कि खुद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा हैं। कश्मीर की वजह से कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते में दरार आ गई। क्योंकि कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे कृष्णा की मामी सुनीता काफी नाराज हो गईं थी और तभी से इस फैमिली के बीच दरारा आ गई।
खबरों की माने तो कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि- 'जो लोग पैसों के लिए डांस करते हैं (people who dance for money)' इस पोस्ट को पढ़कर मामी सुनीता को लगा कि ये पोस्ट उनके परिवार के लिए लिखा गया है। हालांकि कृष्णा ने कहा भी था कि कश्मीरा को माफी मांगनी चाहिए लेकिन ये कहना तो कृष्णा का था पर कश्मीरा माफी मांगने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। जिसके पीछे उनकी अपनी वजह रहीं। कश्मीरा ने बताया कि मामा और मामी हमारे बच्चों को देखने तक नहीं आए, वो तब भी नहीं आए जब मेरा एक बेबी जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था। इतना ही नहीं कश्मीरा ने ये भी कहा कि ये ट्वीट मेंने पिछले साल किया था, अगर उन्हें बुरा लगा तो उन्हें बात क्लियर करनी चाहिए ती। वो बात को इतना क्यों खींच रहे हैं साथ ही मेरी वजह से इस लड़ाई में कृष्णा को क्यों ला रहे हैं।
कश्मीरा के साथ-साथ पति कृष्णा ने भी मीडिया के सामने कई बार मामा गोविंदा से खुद को माफ करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि- मैं ये खत्म करने वाला कौन होता हूं, अब उन्हें आकर सबकुछ ठीक करना चाहिए, वो भी बताता हूं क्यों? अगर आपका बच्चा किसी पार्टी में आपके साथ कोई गलती करे तो क्या आप उसे लात मारकर भगा देंगे या जहाज में बिठाकर दुबई भेज देंगे। नहीं, आप उसे समझाएंगे कि ऐसा दोबार ना करे।ऐसे ही मैं भी उनका बच्चा हूं, मैंने गलती की है तो मुझे सजा दो, मारों,मेरी गलती सुधारों लेकिन मुझे ऐसे अलग मत करों। मामा-मामी को हमे सजा देने का पूरा हक है। कोई अजनबियों से नाराज नहीं होता। वो मुझे बहुत प्यार करते हैं इसीलिए नाराज हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब ये सब खत्म कर देना चाहिए, उन्हें अब सब भुलाकर मुझे गले लगा लेना चाहिए। क्योंकि मैं चाहता हूं कि वो चाहें मुझें घर बुलाकर डांटे, मारे, जो चाहे सवाल करे, लेकिन लड़ाई खत्म करे, बस यही चाहता हूं मैं।
खैर कृष्णा और कश्मीरा की बातों का मामा गोविंदा पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि जब हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा अपनी फैमिली के साथ आए थे तब कृष्णा वहां से गायब थे। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने किया था कि मामी सुनीता नहीं चाहती थी कि जब वो स्टेज पर आएं तो मैं वहां आस-पास रहूं। खैर अब गोविंदा, कृष्णा को कब माफी देते हैं ये तो वक्त ही बताएगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)