एक वक्त था जब Hrithik Roshan कर बैठे थे मधुबाला से शादी करने की जिद्द, पापा राकेश रोशन के बहुत समझाने पर भी.....
बॉलीवुड में जब भी रोमांस का जिक्र होता है तो सबसे पहले 60 के दशक की सबसे मशहूर और हसीन एक्ट्रेस मधुबाला का नाम लिया जाता है
14 फरवरी को पूरी दुनिया 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) मनाती है। दो प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। शायद इसीलिए आज के ही दिने बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना का जन्म हुआ जिसने करोड़ों दिलों को धड़कना सिखाया, मोहब्बत सिखाई। जिसकी वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उस हसीन अदाकारा को मोहब्बत की देवी कहा जाता है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम मधुबाला (Madhubala) की बात कर रहे हैं।
भले ही मधुबाला आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन एक वक्त था जब हर कोई उनकी मुस्कुराहट और उनकी खूबसूरती का कायल था। हर उम्र के लोग उन्हें बेहद प्यार करते थे। उनके चाहने वालों में एक नाम आज के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का भी रहा। बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ना जाने आज कितनी लड़कियों के क्रश हैं लेकिन उनका पहला क्रश मधुबाला थीं। उन्हें मधुबाला से इस कदर प्यार हो गया था कि वो अपने मम्मी-पापा से उनसे शादी करने की जिद तक कर बैठे थे।
दरअसल जब ऋतिक 7 साल के थे तब उन्होंने पहली बार मधुबाला को फिल्म मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam) के मशहूर गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर डांस करते हुए देखा था। उस वक्त वो मधुबाला को देखते ही रह गए और उनकी खूबसूरती में खो गए। ऋतिक को मधुबाला इस कदर पंसद आईं कि उन्हों कई बार पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और मम्मी पिंकी रोशन से उनसे शादी करने की बात कर दी। कई लोगों के समझाने पर भी उनकी ये जिद्द कायम रही। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में जाकर ऋतिक उनकी हर फिल्म देखते थे। फिर पापा राकेश के समझाने पर उन्हें सालों बाद ये बाद समझ में आई कि उनकी शादी मधुबाला से नहीं हो सकती। कई सालों तक मधुबाला के लिए उनका प्यार बरकरार रहा।
यह भी पढ़ेंः
आसान नहीं था Rashmi Desai का अब तक का सफर, गरीबी से निकलकर आज हैं करोड़ों की मालकिन