Salman Khan, Aamir Khan की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल, कितने बदल गए हैं ये सितारे देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में जब बात आती है कुछ बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की तो उसमें सलमान खान और आमिर खान की लाजवाब फिल्म Andaz Apna Apna का जिक्र जरुर होता है। इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो चुके हैं। लेकिन इन 25 सालों में इस फिल्म के सितारों के लुक में इतना बदलाव आ चुका है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे।
![Salman Khan, Aamir Khan की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल, कितने बदल गए हैं ये सितारे देखें तस्वीरें Bollywood Superstar Salman Khan and Aamir Khan film Andaz Apna Apna completes 25 years see these film stars then and now pictures Salman Khan, Aamir Khan की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल, कितने बदल गए हैं ये सितारे देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/06080509/amir-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान और भले ही लम्बे अर्से से किसी फिल्म में साथ ना दिखें हों लेकिन उनकी 25 साल पुरानी फिल्म आज भी दर्शकों को गुदगुदाती है। हम यहां बात कर रहे हैं फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) की जिसे कल यानि 4 अक्टूबर को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं। 'अंदाज अपना अपना' 4 अक्टूबर1994 को रिलीज हुई थी। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे सितारें अहम किरदारों में थे। फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इन 25 सालों में इस फिल्म के सितारों में कितना बदलाव आया है ये हम आज आपको अपनी इस स्टोरी में दिखाने जा रहे हैं।
यहां हम सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान (Salman Khan) की जिन्हें आज बॉलीवुड का सुल्तान कहा जाता है। 'अंदाज अपना अपना' में सलमान, प्रेम भोपाली का किरदार निभाया था। तब से अब तक सलमान के लुक में काफी बदलाव आया है। फिल्हाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म दंबग 3 के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। देखें सलमान की 25 साल पुरानी तस्वीर और आज की तस्वीर
अब बात करते हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) की जिन्होंने 'अंदाज अपना अपना' में अमर मनोहर का रोल अदा किया था। देखें तब से अब तक आमिर के लुक में कितना बदलाव आया है।
यह भी पढ़ेंः
घर में अकेली रहने वाली Rekha की 6 बहनें हैं, हर बहन अपनी-अपनी फील्ड में हैं मशहूर आइए जानते हैंइस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने करिश्मा नाम की लड़की का ही किरदार निभाया था। 25 साल बाद करिश्मा के लुक में कुछ ज्यादा ही बदलाव देखने को मिल रहा है। आप भी देखें।
अब बात करते हैं रवीना टंडन (Raveena Tondon) की। फिल्म में करिश्मा की ही तरह रवीना ने भी अपने ही नाम की लड़की का किरदार निभाया था। यहां देखें रवीना का 25 साल पुराना और आज का लुक।
इस फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) डबल रोल में दिखाई दिए थे। नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों में। देखें परेश रावल के पहले औऱ अब की तस्वीरों में बदलाव
यह भी पढ़ेंः
इस सुपरस्टार को 10 साल तक डेट करने के बाद भी क्यों Tabu ने नहीं की शादीइस फिल्म में शक्ति कपूर (Shakti kapoor) क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में दिखाई दिए थे।
उनका किरदार आज भी लोगों के जहन में है। यहां देखें शक्ति कपूर के लुक में 25 सालों में कितना बदलाव आया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)