बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी थी। इस फिल्म में हर किसी को अपनी मासूमियत और मुस्कान से दीवाना बनाने वाली मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का तो आपको याद ही होगी। फिल्म में अपने अंदाज से हर्षीली ने हर किसी का दिल जीता था।
दबंग खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं और इन 4 सालों में फिल्म की मुन्नी के अंदाज में पहले से काफी बदलाव आ गया है। तो चलिए आपको दिखाते हैं 4 साल बाद की मुन्नी की कुछ ताजा तस्वीरें
यह भी पढ़ेंः
जब मुन्नी ने सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' में काम किया था तब वो महज 7 साल की थीं। अब वो 11 साल की हो चुकी हैं। तब से अब तक मुन्नी के स्टाइल से लेकर उनके लुक में काफी अंतर हो चुका है।
आपको बता दे कि 'बजरंगी भाईजान' से पहले हर्षाली मल्होत्रा कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। जिनमे 'कुबूल है', 'लौट आओ तृषा' जैसे शो शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
90 के दशक में एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते थे Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ-साथ ये बाकी सितारें
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए हर्षाली को स्क्रीन अवॉर्ड (Screen Award) फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है। हर स्टार की तरह मुन्नी भी आज कल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।