अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस का प्यार देख नहीं रोक पाए Salman Khan अपने आंसू- देखें वीडियो
बॉलीवुड के भाईजान ने कल ही अपना जन्मदिन मनाया है। लेकिन इस बार उनके फैंस ने दबंग खान को कुछ ज्यादा ही इमोशनल कर दिया
![अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस का प्यार देख नहीं रोक पाए Salman Khan अपने आंसू- देखें वीडियो Bollywood Superstar Salman Khan Become Emotional While Greeting His Fans on Birthday अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस का प्यार देख नहीं रोक पाए Salman Khan अपने आंसू- देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/28111423/salman-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने कल यानि 27 दिसम्बर को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उनके बर्थडे के मौके पर उनके दोस्तों के साथ-साथ फैंस ने भी उन्हें खूब सारी बधाई दीं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि हर साल इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान का बर्थडे पूरे देश में किसी त्यौहार से कम नहीं होता। सलमान ने अपने खास दोस्तों और मीडिया के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा। साथ ही उनकी बहन अर्पिता ने भी उन्हें एक नायाब तोहफा दिया। अपने जन्मदिन के दिन एक बार फिर सलमान मामा बने और इस वजह से पूरे खान परिवार की खुशी दोगुनी हो गई।
वहीं आपको बता दें कि हर साल भाईजान के फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने सलमान के घर के बाहर भारी तादात में जमा होते हैं और सलमान भी अपनी बालकॉनी पर आकर अपने फैंस से रूबरू होते हैं। इस बार भी दबंग खान अपने बर्थडे पर अपने चाहने वालों से मिलने के लिए अपने घर की बालकॉनी पर आए। लेकिन फैंस का इतना प्यार देखकर इस बार भाईजान कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो गए। आप भी देखें ये वायरल वीडियो जिसमें सलमान खान की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं।
इस वायरल विडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान अपने फैंस को देखकर ग्रीट कर रहे हैं और साथ ही उनका प्यार देख कर इमोशनल भी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Noor Jehan जो Pakistan में 'मल्लिका-ए-तरन्नुम' के नाम से मशहूर थी- शादी, तलाक, अफेयर के बाद भी अकेले जिन्दगी गुजारने पर रहीं मजबूर Welcome 2020: इन 7 Bollywood फिल्मों से होगी साल 2020 की धमाकेदार शुरुआतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)