30 मार्च को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के चचेरे भाई अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) का हो गया था। जिसकी वजह से पूरा खान परिवार दुख में डूबा हुआ है। आपको बता दें कि सलमान खान, अब्दुल्ला के बेहद करीब थे। अब्दुल्ला की मौत के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल करने वाला पोस्ट भी शेयर किया था जिसमे सलमान खान का दर्द साफ छलक रहा था। इतना ही नहीं सलमान खान इस बात से और ज्यादा दुखी हो गए कि वो कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके।
इन सब के बीच हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला के बारे में बहुत सी बातों का खुलासा किया। सलीम खान ने बताया कहा कि- 'अब्दुल्ला डायबिटीज पेशेंट थे। जिसकी वजह से अक्सर उनकी तबीयत खराब हो जाती थी। साथ ही अब्दुल्ला को जो दवाइयां दी जा रही थीं वो उसपर असर ही नहीं कर रही थी क्योंकि हर इंसान पर दवाइयां अलग तरह से असर करती हैं। फिर अब्दुल्ला के दिल ने जवाब दे दिया और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गयी।'
इस इंटरव्यू में सलीम खान ने ये भी बताया कि- 'अब्दुल्ला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। डायबिटीज की बीमारी से पहले उनकी सेहत बहुत अच्छी र थी। इसके अलावा अब्दुल्ला का छह महीने पहले इंदौर से आते हुए बहुत बुरा एक्सीडेंट भी हुआ था जिसमें उन्हें काफी चोट लगी थी। कार का टायर बदलने के लिए इन लोगों ने कार को सड़क के किनारे लगाया और दो लोग टायर बदलने लगे। तभी एक ट्रक ने पीछे से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी।' जिसके बाद अब्दुल्ला और उनके दोस्तों को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और 15-20 दिन बाद वो अस्पताल से घर लौटे थे। उस वक्त डॉक्टरों ने कहा था कि अब्दुल्ला की रिकवरी के चांसेज बहुत कम है।