वैसे तो इस समय पूरा देश कोरोनावायरस (Coronavirus in Indai) की वजह से परेशान है। हर तरफ लोग सिर्फ यही सोच रहे हैं कि आखिर इस महामारी से कब छुटकारा मिलेगा। लेकिन ऐसे में भी कुछ लोगो की फितरत बदलने का नाम ही नहीं ले रही। क्योंकि अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानकर आप भी यही कहेंगे। खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) की एक फिल्म की एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।



यहां हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म 'लकी' की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) और उनके परिवार के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। स्नेहा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने घर के लिए कुछ सामान ऑनलाइन आर्डर बुक करने के लिए एक कॉल किया था। जिसके साथ उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की कुछ जानकारियां शेयर की। फिर कुछ देर के बाद ही उनके अकाउंट से 25 हजार रुपये गायब गए। इस फ्रॉड की शिकायत उन्होंने ब्रांद्रा थाने में दर्ज कराई है।





खबरों की माने तो स्नेहा मुंबई में बांद्रा इलाके में अपनी कजिन के साथ रहती हैं। लॉकडाउन की वजह से उन्होंने घर के लिए खाने-पीने का सामान मंगाने के लिए ये ऑर्डर बुक करवाने के लिए कॉल किया था जिसका भुगतान डिलीवरी के बाद होना था। खबर है कि सेलर ने स्नेहा से कहा कि उनके सामान की डिलीवरी सीधे गोदाम से होगी। इसीलिए उन्हें पहले ही पैसे देने होंगे। जब स्नेहा ने कार्ड स्वाइपिंग मशीन लाने के लिए कहा तो सेलर ने उनकी बात टाल दी और बातों ही बातों में कार्ड की डीटेल पूछ ली। जिसके बाद कुछ घंटों तक दोनों बहनें सामान का इंतजार करती रही लेकिन कोई नहीं आया। इस बात को लेकर उन्हें थोडा शक हुआ और अपना अकाउंट चेक किया तब उन्हें पता चला कि उनके 25 हजार रुपये गायब हो गए हैं।