Bollywood के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) आज ही रिलीज हुई है और फैंस दबंग खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार स्वागत भी कर रहे हैं। फैंस के बीच अपने पसंदीदा स्टार सलमान खान को देखने की होड़ सी लग रही है। अब फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो आग की तरह फैल रहे हैं। जिनमे 'चुलबुल पांडे' (Chulbul Pandey) यानि सलमान खान के फैंस का थियेटर्स के बाहर हुजूम दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं भाईजान के फैंस ने सिनेमाघरों को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया हुआ है और बाइक रैली निकाल कर सलमान खान के नाम की हूटिंग कर रहे हैं। आप भी देखें ये वीडियो





सुबह से ही पूरे देश में सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की धूम मची हुई है। कोई उनके नाम की रैली निकाल रहा है तो कोई फिल्म रिलीज पर केक काट रहा है। यूं कहें फिल्हाल सोशल मीडिया पर भाईजान के डाई हार्ड फैंस 'दबंग 3' की रिलीज पर सेलिब्रेशन ट्रेंड कर रहे है।





वीडियो में देख सकते हैं कि सिर्फ सिनेमाघरों के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी सलमान के फैंस की भीड़ लगी हुई है। एक तरफ जहां पूरे देश में नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर कड़ा विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस इन सबकी परवाह ना करते हुए भाईजान की फिल्म देखने थिएटर पहुंच चुके हैं। इन वीडियोज में सलमान खान के लिए फैंस में दीवानगी साफ दिखाई दे रही है।





वहीं बात करे सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की तो इसे क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन पहली 2 फिल्मों के लिहाज से इस बार 'दबंग 3' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।


यह भी पढ़ेंः


Bollywood की 'मोना डार्लिंग' जिन्हें गालियों में भी तालियां सुनाई देती थी

The Kapil Sharma Show में किया Sohail Khan ने खुलासा, अपने ही घर के बाहर पिट रहे थे तो भाई Salman Khan ने बचाया