Kabir Singh की 'प्रीति' की मौसी का Salman Khan से है पुराना कनेक्शन, भाईजान ने कुछ इस तरह दिलवाई Kiara Advani को फिल्मों में एंट्री
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बहुत से कलाकारों को बॉलीवुड में पहचान दिलवाने में उनकी मदद कर चुके हैं इस लिस्ट में 'कबीर सिंह' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं। शायद इसीलिए उनके करोड़ों फैंस हैं। इतना ही नहीं सलमान अपनी दरियादिली के अलावा अपने अफेयर्स के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। सलमान ने सोमी अली (Somi Ali), संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी डेट किया है।
लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मौसी शाहीन जाफरी (Shaheen Jaffery) थीं। शाहीन अपने जमाने के बहुत बड़े सुपरस्टार अशोक कुमार (Ashok Kumar) की नातिन हैं। सलमान और शाहीन एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। जब दोनों रिलेशनशिप में थे तब सलमान सिर्फ19 साल के थे।
हाल ही में कियारा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि- उनकी मां सलमान खान को पहले से जानती थी क्योंकि सलमान और कियारा की मां बांद्रा में रहते थे। सलमान सर अक्सर कियारा की मां से कहा करते थे कि वो आगे चलकर स्टार जरूर बनेंगे। इतना ही नहीं कियारा कि मां और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं। कियारा ने ही इस बात का खुलासा किया कि उनकी मां ने ही सलमान को उनकी मौसी शाहीन से पहली बार मिलवाया था। आपको बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान ने ही कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में डेब्यू करने में मदद की थी। कियारा ने साल 2014 में फिल्म फगली (Fugly) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था।
यह भी पढ़ेंः
Year Ender 2019: इस साल बॉलीवुड के 9 बड़े विवाद जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया तूफान Bigg Boss 13: Siddharth Shukla की को-स्टार ने खोली उनकी पोल बताया सेट पर कैसी हरकते करते थे सिड- फैंस को सिद्धार्थ की असलियत जानकर नहीं होगी खुशी