21 दिन के Lockdown की वजह से बॉलीवुड के दंबग Salman Khan ने उठाया इतने हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद का बीड़ा
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाया है
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान हमेशा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वहीं कोरोनावायस से लड़ने की इस जंग में बहुत से फिल्मी सितारों ने करोड़ों रुपये दान किए हैं। ऐसे में दंबग सलमान खान कहा पीछे रहने वाले हैं। जी हां बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म उद्योग के जुड़े उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है, जिनकी लाइफ लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
View this post on Instagram
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि कलाकारों को सलमान का योगदान मदद करेगा।इंडियन एक्सप्रेसल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक तिवारी ने कहा कि, "जब हमने सलमान खान से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें अपने संघ से सबसे अधिक प्रभावित श्रमिकों की गिनती देने के लिए कहा और हमने उन्हें बताया कि ऐसे 25,000 कलाकार है। उन्होंने उनके लिए योगदान करने का फैसला किया है। हम उन्हें सूची भेजेंगे।"
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सलमान खान ने उन फिल्मकारों व सितारों की आलोचना की जो फिल्म उद्योग के कामगारों की मदद करने के बजाय प्रधानमंत्री नागरिक सहायता व राहत कोष के लिए बड़े-बड़े दान कर रहे हैं। 'सलमान दैनिक कार्यगारों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने तीन दिन पहले हमसे संपर्क किया था। हमारे पास पांच लाख कामगार हैं, जिनमें से 25 हजार कामगारों को वित्तीय मदद की सख्त जरूरत है। सलमान ने कहा है कि वह इन कामगारों की देखभाल खुद करेंगे। "View this post on Instagram