बॉलीवुड (Bollywood) के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) हमेशा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वहीं कोरोनावायस (Coronavirus) से लड़ने की इस जंग में बहुत से फिल्मी सितारों ने करोड़ों रुपये दान किए हैं। ऐसे में दंबग सलमान खान कहा पीछे रहने वाले हैं। जी हां बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म उद्योग के जुड़े उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है, जिनकी लाइफ लॉकडाउन (Lockdown)  की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानकर आप उनके और भी बड़े फैन हो जाएंगे। जिसकी जानकारी खुद सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी है।





हाल ही में सलीम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सलमान उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों की भी देखभाल कर रहे हैं। लेकिन इस इंटरव्यू में जब सलीम खान से सलमान के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इंकार कर दिया।



इसके अलावा सलीम खान ने कहा कि- 'हमारे परिवार का एक सिद्धांत है कि हमारा पैसा जहां जाए वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से हम अपनी बिल्डिंग और सलमान के पर्सनल गार्ड्स के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्टॉफ के लोगों की मदद करनी चाहिए।