Rani Mukherjee की मां ने Director को दी थी अपनी बेटी को न काम देने की सलाह
लॉकडाउन में 80 और 90 के दशक के कई सीरियल टीवी पर फिर से टेलिकास्ट हो रहे हैं। सीरियल को देख दर्शक भी अपने पुराने दिनों को एक बार फिर से याद कर रहे हैं।
पूरे देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कई एक्सपेरिमेंट करते नज़र आ रहे हैं तो वहीं कई लोग पुराने शो को देखकर अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर भी करते दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में एक शो टेलिकास्ट हुआ है जिसका नाम है ‘jeena isi ka naam hai’ जिसमें कई सितारे अपने-अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखते हैं। वहीं हाल ही में उस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुर्खजी अपने पेरेंट्स के साथ अपने कई राज खुलते हुई नज़र आईं।
रानी मुखर्जी को बचपन से ही एक्टिंग करने का शोक नहीं था और उनकी मां भी नहीं चाहती थी की रानी फिल्म इंडस्ट्री में काम करें क्योंकि उनका ये मानना था कि रानी मेरी इकलौती बेटी है। एक इंटरव्यू के दौरान रानी के पिता (राम मुखर्जी) ने बताया कि, रानी जब फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ में जब वो ऑडिशन देकर आई थीं तो उन्होंने काफी खराब प्रफॉर्मेंस दी थीं।
वहीं रानी ने भी एक राज़ खुला और वो कहती हैं की, जब मेरी मां ने फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ का ऑडिशन देखा तो वो सीधे सलीम अख्तर के पास गई और उनसे कहती हैं कि ये बात सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई है कि आप मेरी बेटी को अपनी फिल्म में लेना चाहते हो, लेकिन मुझे सच में ऐसा लगता है कि आपको मेरी बेटी रानी को इस फिल्म में नहीं लेना चाहिए। आप किसी और एक्ट्रेस को लेकर ये फिल्म बना सकते हो क्योंकि मेरी बेटी रानी एक्टिंग में बहुत खराब है।
फिर बाद में सलीम अख्तर ने रानी को ही लेकर फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ बनाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट साबित हुई। फिर वहां से रानी मुखर्जी का करियर का ग्राफ एसे ऊपर चड़ा कि रानी ने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।