इस तरह से दीपिका फिर से बनीं 'प्रोडक्टिव'
दीपिका आने वाले समय में कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में नजर आएंगी।
![इस तरह से दीपिका फिर से बनीं 'प्रोडक्टिव' Bollywood Trending Actress Deepika became 'Productive' again इस तरह से दीपिका फिर से बनीं 'प्रोडक्टिव'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/04084527/deepika-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के बीच अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ खाली निकालकर अपने वॉर्डरोब को साफ किया और अब वह खुद की देखभाल कर खाली समय का सदुपयोग कर रही हैं। दीपिका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक फेस रोलर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सीजन 1 : एपिसोड 2, कोविड-19 के समय में प्रोडक्टिविटी।" अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में नजर आएंगी।
यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इसमें उस वक्त टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)