बॉलीवुड का ये एक्टर बैटमैन बनकर कर रहा गरीबों की मदद, ये अंदाज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं
देशभर में कोरोना वायरस के केहर से बचने के लिए हर कोई घर पर ही रह रहा है, लेकिन बॉलीवुड का ये सितारा बैटमैन बनकर गरीबों की मदद करने निकल पड़ा।
![बॉलीवुड का ये एक्टर बैटमैन बनकर कर रहा गरीबों की मदद, ये अंदाज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं Bollywood Trending Ali Fazal Turned To Batman To Help Needy People बॉलीवुड का ये एक्टर बैटमैन बनकर कर रहा गरीबों की मदद, ये अंदाज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/01210717/Ali-fazal-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करोना वायरस के बढ़ रहे खतरे को लेकर प्रधानमंत्री से कई दिनों पहले ही लॉकडाउन कर दिया था। देशभर में लगातार कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। इसी के चलते लोग अब घरों में ही रहना सुरक्षित समझ रहे है, लेकिन उन गरीबों का क्या जो लोग भीग मांगकर अपना पेट भरते थे।
पूरे देश में चल रहा लॉकडाउन में राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रही हैं। वायरस के चलते देश को आर्थिक हालात का भी सामना करना पड़ा रहा है। कई बॉलीवुड स्टार्स इन बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
हाल ही में एक्टर अली फजल ने भी लोगों की सहायता की। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बैटमैन के गेटअप में कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में 'राह में उनसे मुलाकात हो गई' गाना चल रहा है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जिससे डरते थे वही बात हो गई। वर्तमान स्थिति का सामना करने की हिम्मत नहीं है। हमने विले पार्ले पर देने के लिए सामग्री जुटाई है, पांच नंबर पेट्रोल पंप के पास कई लोग को खाने की जरूरत है। आप लोग भी सबकी मदद कीजिए, छोटा-बड़ा कोई मायने नहीं रखता।'
View this post on Instagram
आपको बता दें अली फजल पिछली बार वेबसीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे। इसमें उन्होंने गुड्डू पंडित का रोल प्ले किया था, जो काफी फेमस हुआ था। सीरीज में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकारों नजर आए थे। अब खबर है इस वेबसीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)