Bigg Boss 13 की क्यूट और मोस्ट रोमांटिक जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच लगता है कुछ खास नहीं चल रहा है। दोनों की जोड़ी टीवी की फेवरेट जोड़ियों में शुमार भी हो चुकी है। हालांकि दोनों को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सीज भी उठती रही है। दोनों को 'बिग बॉस 13' में एक दूसरे से प्यार हो गया था।
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद घर से बाहर आकर भी दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी। हाल ही में दोनों का एक पंजाबी रोमांटिक सॉन्ग में भी दिखे। अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर हैंडल एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें कोई साथ देखना नहीं चाहता।" एक्ट्रेस के इस ट्वीट को देख फैन्स हैरान हो गए हैं। हिमांशी के इस ट्वीट पर अब तक आसिम का कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं, आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का लव सॉन्ग 'कल्ला सोहना नी' हाल ही में रिलीज हुआ था।
दोनों ने इस गाने पर यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया। इस गाने में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दें, आसिम रियाज कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॅास 13 के रनर अप रहे हैं।