कोरोना वायरस की वजह से घर में बंद हुए लोग एक बार फिर से रामानंद सागर की 90 के दशक में दिखाई जाने वाली 'रामायण' को याद करके अपनी यादें ताज़ा कर रहे हैं। धार्मिक सीरीयल 'रामायण' अब दर्शकों का ये पसंदीदा शो बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पहले ऑडिशन में ही रिजेक्ट हो गए थे?



उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे अरुण गोविल ने जी. एफ. कॉलेज शाहजहांपुर, मेरठ यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग साइंस की पढ़ाई खत्म की और इसी दौरान उन्होंने कुछ प्ले में भी हिस्सा लिया। अरुण गोविल के पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी नौकरी में थे और बेटे से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी, लेकिन वो कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसे लोग हमेशा-हमेशा याद रखें। 6 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे अरुण। उनके बड़े भाई विजय गोविल ने तब्बसुम से शादी की थी, जो पहले चाइल्ड ऐक्ट्रेस थीं और सिलेब्रिटीज़ से चैट शो शुरू करने वाली पहली ऐक्ट्रेस थीं, जिनका दूरदर्शन पर 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' शो काफी हिट रहा।



एक इंटरव्यू में अरुण गोविल (Arun Govil) ने बताया कि मैंने राम के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स ने रिजेक्ट कर दिया। उस समय उन्हें मेरा काम पसंद नहीं आया था, लेकिन बाद में वे खुद मेरे पास आए और मुझे यह रोल ऑफर किया। सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाला शख्स चार एपिसोड शूट करने के बाद शो छोड़कर चला गया था, जिसके बाद सुनील लहरी को यह रोल मिला था।'



अरुण गोविल ने आगे कहा, 'भगवान राम का किरदार करने से मुझे बॉलीवुड में काम नहीं मिला। जिसका मुझे अफसोस हुआ, लेकिन बाद मैं मैंने यह अहसास किया कि व्यावसायिक फिल्मों को करने के बाद मुझे वह शोहरत, प्यार और पहचान नहीं मिलती, जो मुझे रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के बाद मिली है। रामायाण ने जो मुझे दिया वो 100 बॉलीवुड फिल्में भी नहीं दे सकतीं।'