(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड ने कहा, दूसरे लॉकडाउन का जनता करें सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह देश को संबोधित करते हुए नागरिकों को सूचित किया कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के एक प्रयास के रूप में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह देश को संबोधित करते हुए नागरिकों को सूचित किया कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के एक प्रयास के रूप में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बॉलीवुड ने उनके इस फैसले का स्वागत किया और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वे सरकार के इस निर्णय के साथ सहयोग करें।
I hope u listened carefully to the 7 points tht @narendramodi ji stressed upon. Look after ur vulnerable elders, care for the needs of the poor, build up ur immunity, do not dismiss ur wkers, get Aarogya Setu & respect our corona warriors were a few of the impt thgs he conveyed. pic.twitter.com/S0exBgjyqI
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 14, 2020
दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने लिखा, "हमने देशव्यापी लॉकडाउन के तीन सप्ताह को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वायरस को भी काफी हद तक नियंत्रित कर पाए हैं। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार अगले तीन हफ्तों के लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन करें। अपनी भलाई व सुरक्षा के लिए नियमों को न तोड़ें।"
अभिनेत्री निम्रत कौर ने ट्वीट करते हुए कहा, "आने वाले 19 दिन का पालन अगर धैर्य और अनुशासन के साथ किया जाए, तभी ये 21 दिन वैध और कारगर हो सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर हर एक इंसान का निर्णय महत्वपूर्ण है।"These last 21 days stay valid and effective only with patience and discipline every single day of the next 19 coming up. Each decision at every individual level matters like never before. #TogetherAtHome #StaySafeStayHome #Lockdown2 #IndiaFightsCarona
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) April 14, 2020
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए कहा, "आइए देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा है उसका सम्मान करें। यह पूरे देश के हित में है। घर में रहें, सुरक्षित रहें।"Let’s respect what our Prime Minister just said. It is in the interest of the entire country. Stay indoors, stay safe. #CoronaUpdatesInIndia
— Rajeev Khandelwal (@RK1610IsMe) April 14, 2020
अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर ने भी ट्वीट कर कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और हमें इसमें जीत हासिल होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। आप जहां हैं, वहीं रहें, सुरक्षित रहें।"यह सुनिश्चित करने के लिए कि #COVID19 के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है और हम विजयी होंगे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया है। जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें। इसी के साथ माननिये प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से 7 आग्रह किये हैं pic.twitter.com/dNVI9OZH9Y
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 14, 2020