प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले को बॉलीवुड का समर्थन
देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (24 मार्च) रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है।
देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (24 मार्च) रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस पर कविता लिखी है, जो कुछ इस प्रकार है, "हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी!"
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने ट्वीट किया, "दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वह करीम है रहीम है और वही मुश्किलकुशा भी..मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि घर में रहें और कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।"Dawa bui, dua bhi Pehle kuch faasla bhi Woh kareem hai raheem hai Aur wahi mushkil kusha bhi
My sincere appeal to all of you, #StayHome and obey the #CoronavirusLockdown. God bless us all. — Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 24, 2020
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां हमें रुकने, सुनने और 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन करने में सरकार की मदद करनी चाहिए। डर की इस घड़ी में घबराने और अफवाह फैलाने की नहीं, बल्कि एकजुट रहने, मानवता, बलिदान और उम्मीद की आवश्यकता है।"We are all in this together. Every nation, every continent,the rich as well as the poor,the Hindu as well as the Muslim, the BJP as well the Cong & all the other political parties. Suffering has that ability to pull us into oneness.This suffering will transform us all. https://t.co/XtfRjQFPDq
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 25, 2020
अर्जुन कपूर, अदिति रॉव हैदरी, प्रसून जोशी, ईशा देओल, शाहिद कपूर जैसे तमाम सितारों ने इसे अपना समर्थन देते हुए लोगों से इसका पालन अच्छे से करने की अपील की है।21 day lockdown. Let’s be responsible and stay home. if we don’t we’re in for big trouble and could have an even longer lockdown as well as a catastrophic economy. Help us help ourselves. 21 days of discipline is all it takes- pleeeeease! Let’s do this #CoronavirusLockdown
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) March 24, 2020