Salman Khan को ये एक्ट्रेस मानती हैं भगवान, उन्ही की वजह से किया था फिल्मों में डेब्यू
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ साल 2014 में रिलीज और इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू।
![Salman Khan को ये एक्ट्रेस मानती हैं भगवान, उन्ही की वजह से किया था फिल्मों में डेब्यू Bollywood Trending Daisy Shah says Salman Khan is her hero in reel and real life Salman Khan को ये एक्ट्रेस मानती हैं भगवान, उन्ही की वजह से किया था फिल्मों में डेब्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/28205013/Salman-khan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान को जैसे गरीबों का मसीहा कहा जाता है, ठीक उसी तरह से उन्हें बॉलीवुड के न्यूकमर्स का 'गॉडफादर' भी पुकारा जाता है। बी टाउन में इस बात से कोई अंजान नहीं है कि सल्लू मियां का हाथ जिसके सिर पर पड़ता है, उसकी नैय्या पार लग ही जाती है।
जी हां बॉलीवुड में कितने ऐसे न्यूकमर आए हैं, जिन्हें बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक सलमान भाई ने दिलाया। उन्हें पहचान दी और आज वहीं हिंदी सिनेमा के चमकते सितारे बन गए हैं। सलमान की आने वाल फिल्म जय हो में भी डेजी शाह को सलमान ने ही ब्रेक दिया है, जबकि फिल्मों में डेजी का कोई मजबूत बैकग्राउंड नहीं है।
Bollywood में सलमान खान को गॉड फादर के नाम से भी जाना जाता हैं। सलमान खान ने कई एक्ट्रेसस को फिल्मों में लॉन्ज किया है। साल 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ में डेज़ी शाह ने डेब्यू किया था। इस फिल्म की वजह से डेज़ी शाह को बहुत लोकप्रियता मिली। इस फिल्म में डेजी शाह को लीड रोल दिलाने का क्रेडिट सलमान खान को जाता है। डेजी शाह की सफलता के पीछे सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ है।
आज डेजी शाह सलमान खान की वजह से ही इतनी बड़ी स्टार हैं और डेज़ी शाह सलमान खान को भगवान से कम नहीं मानती हैं। वो सलमान की काफी ज्यादा इज्जत करती हैं। हाल ही में डेजी शाह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ एक इवेंट में दिखाई दी थी।
डेजी शाह ने 2010 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वंदे माथरम से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में जय हो, रेस 3, हेट स्टोरी 3, रामरतन, ब्लडी इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)