लॉकडाउन लाया भारत में Disney Plus की एंट्री, जानें- कैसे और कब आप मोबाइल पर देख सकेंगे ये बेहतरीन फिल्में
डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग भारत में पहले से मौजूद ओटीटी हॉटस्टार पर ही उपलब्ध होंगी। डिजनी प्लस की शुरूआत भारत में स्टार इंडिया के लिए बहुत जरुरी है।
![लॉकडाउन लाया भारत में Disney Plus की एंट्री, जानें- कैसे और कब आप मोबाइल पर देख सकेंगे ये बेहतरीन फिल्में Bollywood Trending Disney Plus Launch In India लॉकडाउन लाया भारत में Disney Plus की एंट्री, जानें- कैसे और कब आप मोबाइल पर देख सकेंगे ये बेहतरीन फिल्में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/01162205/Disney-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के बढ़े केस को देखते हुए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में रह रहे लोग बहुत बोर हो रहे हैं। जो स्ट्रीमिंग सर्विस यूस करते है उन लोगों के लिए आ गई है गुड न्यूज। जी हां, Disney Plus की भारत में लॉन्चिंग जल्द ही होने जा रही है।
भारतीय ओटीटी में नेटफ्लिक्स (Netflix) और प्राइम वीडियो (Prime Video) से सीधा मुकाबला करने के लिए स्टार इंडिया ने डिजनी प्लस (Disney+) स्ट्रीमिंग सेवा को 3 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है। आपको बता दें, डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग भारत में पहले से मौजूद ओटीटी हॉटस्टार पर ही होंगी। आपको ये बात जान कर हैरानी होगी की डिजनी प्लस में करीब 250 से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में और 100 ज्यादा वेबसीरीज है।
डिजनी प्लस सीधा नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर देने आ रहा है और ये ही नहीं डिजनी प्लस में जितनी फिल्में है और नई वेबसीरीज है उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की दर्शकों के लिए एक दम नया कंटेंटे होगा। जिससे डिजनी प्लस के आगे बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं। डिजनी प्लस की हॉट स्टार पर लॉन्चिंग के साथ ही इस ओटीटी पर अब 3 अप्रैल से आप देख सकते है।
View this post on Instagram
डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी ग्राहक हिंदी, तमिल या तेलुगू भाषाओं में देख सकेंगे। डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम के ग्राहक इसके अलावा ये सारी सामग्री अंग्रेजी में डिजनी प्लस के ओरीजनल्स के साथ देख सकेंगे।
स्टार औऱ डिजनी इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर कोरोना के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए वह कहते हैं कि इस समय में लोगों को घरों में ही हंसी खुशी और हौसला दिलाने के लिए डिजनी प्लस काफी मददगार साबित होगा। डिजनी प्लस का भारत में वर्चुअल रेड कारपेट प्रीमियर 2 अप्रैल को सुपरहिट फिल्म द लॉयन किंग के साथ शाम छह बजे होगा।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)