टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद मानों उनकी किस्मत के तारे चमक गए। कान्स से लेकर बॉलीवुड तक हिना ने अपने हुनर का जलवा हर तरफ दिखा दिया है।





अब हिना खान की अगली शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन का ट्रेलर सामने आया है जिसमें उनका देहाती अंदाज देखने को मिल रहा है। हिना के लुक और उनके एक्सेंट को देखकर एक बार आपको सुई धागा की अनुष्का शर्मा की जरूर याद आ जाएगी। स्मार्टफोन का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है, कैसे एक पति अपनी पत्नी को जुए में लगाने के बाद हार जाता और फिर क्या होता है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।





पिछले महीने हिना खान की फिल्म स्मार्टफोन के ट्रेलर रिलीज पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब इसे जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में हिना खान बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आ रही हैं। वो साड़ी पहने और घूंघट में नजर आ रही हैं।





कहानी की बात करें तो हिना खान शादी करने के बाद अपने पति संग बड़े शहर में रहने के लिए आती हैं। यहां पर उन्हें पता चलता है कि उनका पति ताश खेलता है। इसी दौरान उनका पति जुए में उन्हें दांव पर लगाता है और हार भी जाता है। आगे कहानी में क्या होता है ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा। वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि इस कहानी का स्मार्टफोन के साथ क्या कनेक्शन होता है।





हिना टीवी के साथ अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हैक्ड को दर्शकों ने पसंद किया था, हिना की एक्टिंग की तारीफ भी की गई थी। हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, आए दिन वो नए वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।