Coronavirus ने ली इस मशहूर सिंगर की जान, दुनिया के तमाम कलाकारों ने जताया दुख
एडम नब्बे के दशक के मशहूर म्यूजिक बैंड 'फाउंडेशन ऑफ वेन' में को-राइटर रह चुके थे। वो टीम के साथ कई हिट म्यूजिक अलबम दे चुके हैं। यही नहीं कई बड़े अवॉर्ड से भी वह नॉमिनेट हुए थे।
![Coronavirus ने ली इस मशहूर सिंगर की जान, दुनिया के तमाम कलाकारों ने जताया दुख Bollywood Trending Hollywood Singer Adam Schlesinger Passes Away Due To Corona Virus Coronavirus ने ली इस मशहूर सिंगर की जान, दुनिया के तमाम कलाकारों ने जताया दुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/02202254/1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन के वुहान शहर से जन्म लिया कोरोनावायरस ने अब तक पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया है। इस वायरस के भयानक प्रकोप की चपेट में जो कोई आया उसने उसे निगल लिया। वहीं बीते दिनों एक मशहूर सिंगर एंड्रयू जैक के निधन की मौत भी इसी वायरस से हो गयी थी जिसके चलते म्यूजिसियन इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।
हाल ही में एक्टर एंड्रू जैक के निधन की खबर सामने आई थी। अब हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एडम स्लेजिंजर की कोरोना की वजह से मौत की खबर आई है। सिंगर की मौत की वजह से एक्टर टॉम हैंक्स सदमे में आ गए हैं।
टॉम हैंक्स ने उनके निधन पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि वो आज बेहद दुखी हैं। एडम स्लेजिंजर के बिना कोई प्लेटोन नहीं होगा, उनके That Thing You Do! के बिना, वो एक आश्चर्य थे, जिन्हें हमने COVID-19 के कारण खो दिया।' बता दें कि टॉम हैंक्स भी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन वो तुरंत अपनी पत्नी रीटा विल्सन के साथ आस्ट्रेलिया में ही क्वारनटीन में चल गए और कुछ समय के इलाज के बाद अब वो बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसके साथ ही अब वो अपने घर यूएस लौट चुके हैं।
There would be no Playtone without Adam Schlesinger, without his That Thing You Do! He was a One-der. Lost him to Covid-19. Terribly sad today. Hanx
— Tom Hanks (@tomhanks) April 2, 2020
एडम नब्बे के दशक के मशहूर म्यूजिक बैंड 'फाउंडेशन ऑफ वेन' में को-राइटर रह चुके थे। वह टीम के साथ कई हिट म्यूजिक अलबम दे चुके हैं। यही नहीं कई बड़े अवॉर्ड से भी वह नॉमिनेट हुए थे। 2009 में A Colbert Christmas: The Greatest Gift of All! के लिए उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड भी जीता था।
बता दें कि इससे पहले हॉलिवुड ऐक्टर मार्क ब्लम की कोरोना वायरस मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ 'डेस्परेटली सीकिंग सूसन' और 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी। हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है।
इसके अलावा 'स्टार वॉर्स' के ऐक्टर ऐंड्रयू जैक का ब्रिटेन में पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया। ऐंड्रयू 76 साल के थे। जैक के एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उधर, ऐंड्रयू की पत्नी गैब्रिएल रॉजर्स को क्वारंटीन में ऑस्ट्रेलिया में रखा गया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)