इरफान खान (Irrfan Khan) ने दुनिया को अलविदा कहकर हजारों आंखों को नम करके चले गए। इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए वो हमेशा जाने जाते रहेंगे। अपने किरदार से फिल्म में नई जान फूंक देने वाले एक्टर इरफान खान को बोलती आंखों वाला सुपरस्टार भी कहा जाता था।



Kapil Sharma के शो में देखने को मिला था कि Irrfan Khan कितने जिंदादिल, खुशमिजाज थे। इरफान खान साल 2016 की थ्रिलर ड्रामा फिल्म मदारी के प्रमोशन के लिए जिमी शेरगिल के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। कपिल शर्मा के शो में जाने का मतलब है खूब हंसी-ठिठोली। कपिल शर्मा के शो में उनका एक अलग ही मजाकिया अंदाज देखने को मिला था।



थ्रिलर ड्रामा फिल्म मदारी के प्रमोशन के लिए वो जिमी शेरगिल के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। कपिल ने भावुक होकर लिखा है- 'आपके साथ मुलाकाते भले ही गिनती की हो पर ऐसा लगता है आपके साथ एक उम्र गुजारी है। चन्द्रकांता से लेकर अंग्रेजी मीडियम तक। शुक्रिया इरफान भाई, आप बहुत याद आएंगे'।



कपिल शर्मा ने इरफान खान से पूछा कि आपने टीवी से शुरुआत की थी ना तो इस पर इरफान ने हंसकर कहा कि हां टीवी से करनी पड़ती है ना, आपने भी तो की। इस पर सब हंसने लगते हैं। मजबूर है भाई। कपिल ने पूछा आपने पहला ऑडिशन या टीवी सीरियल कब किया था।





इस पर इरफान ने कहा कि तब मैं ड्रामा स्कूल में था। हमारी छुट्टियां हुई थी। ये प्राइवेट चैनल शुरू हो गए थे। उसमें आजादी को लेकर एक सीरियल बन रहा था, तो उसमें उन्होंने कहा कि किसी की जरूरत है करोगे काम। तो करेंगे बिलकुल। कुछ 300 रुपए मिलने वाले थे। हम चले गए। एक स्टार था जो फिल्में करके टीवी करने लगा था, नाम नहीं लूंगा। वह फ्रीडम फाइटर का रोल कर रहे थे। और हम ड्रामा स्कूल में सुनते थे कि कैरेक्टर जैसे ही लगना चाहिए, गरीब है तो गरीब लगना चाहिए, रिअल होना चाहिए। जो स्टार फ्रीडम फाइटर का रोल कर रहा था उनके लाल गाल, बाल भी ऐसे कि एकदम नहाकर आए हो।



मैंने बोला ये कैसा फ्रीडम फाइटर है। पहली बार कैमरा फेस करना था और कॉशंस था। मुझे दरवाजा खुलती ही बोलना था यू आर अंडरअरेस्ट। मैं उन्हें देखूं और समझूं कि ये कैसे फ्रीडम फाइटर है। मैं एकदम पतला, वह लंबे-चौड़े। मैं इतना कॉशंस से मैंने बंदूक आगे कि तो मेरे हाथ हिलने लगे और बड़े ही दब्बू टाइप से कहा कि यू आर अंडरअरेस्ट। डायरेक्टर कट बोला। भाई कौन किसको अरेस्ट कर रहा है। तो उसने बोला कहां-कहां से ले आते हो यार। तो यह मेरा पहला अनुभव था।