कोरोना वायरस के कहर ने भारत में ही नहीं, दूसरे देशों में भी है। विदेश में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं रविवार की शाम जापान (Japan) के कॉमेडियन केन शिमूरा (Comedian Ken Shimura) की भी कोविड 19 की वजह से मौत हो गई। 70 साल के केम शिमूरा कोरोना वायरस से पीड़ित थे।



जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिमूरा देश के सबसे बेस्ट कॉमेडियन्स में से एक थे। उनके करियर की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी। आपको बता दें, इससे पहले हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम (Mark Blum) और सिंगर सीवाय टकर (Cy Tucker) की कोरोना से मौत हो चुकी है।





70 साल के केन को 20 मार्च को टोक्यो के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमार होने से पहले कॉमेडियन लगातार टीवी शोज का हिस्सा बनत रहे थे। केन 70 के दशक में काफी मशहूर थे। अस्पताल में भर्ती की वजह बुखार और निमोनिया थी, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के अनुसार केन कोविड 19 की बीमारी से बीमार चल रहे थे आपको बता दें, वो डायरेक्टर योजी यमाडा की फिल्म 'गॉड ऑफ सिनेमा' ने नजर आने वाले थे।





आपको बता दें, कि चीन से शुरू हुए इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर में इसके 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 30,000 से ज्यादा लोग इसकी जद में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। भारत की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 98 लोग अब तक ठीक या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। भारत में अभी तक इस वायरस से 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।