बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना (corona ) से संक्रमित हैं ये जगजाहिर हो गया है। इस समय कनिका कपूर राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अपना इलाज कर रही है। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है कनिका कपूर को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे है।



बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का चौथा टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। कनिका ने ख़ुद अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है। साथ ही ये उम्मीद भी जताई है कि उनका अगला कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकलेगा। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों और परिवार से मिलने के लिए भी काफी बेताब हैं।





कनिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को ढेर सारा प्यार। आप सभी लोग सुरक्षित रहें। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, लेकिन मैं अब आईसीयू में नहीं हूं। मैं अब ठीक हूं। मुझे आशा है कि मेरा अगला टेस्ट निगेटिव आएगा। अपने बच्चों और परिवार के लिए घर जाने का इंतजार कर रही हूं। उन सबको याद कर रही हूं।"





खबरों के मुताबिक कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं। बता दें कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन कनिका की तबीयत की चिंता अब बढ़ने लगी है।





कनिका कपूर उस समय चर्चा में आई जब वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। संक्रमण की खबर छिपाने को लेकर सिंगर कनिका कपूर को काफी आलोचना भी हुई थी। उनकी इस लापरवाई के चलते आईपीसी की धाराओं के तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई।