बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि कनिका के परिवार की तरफ से प्रारंभिक परीक्षण रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद फिर से उनकी जांच कराई गई, जिसमें वो फिर से पॉजिटिव पाई गईं हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। अब मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी ने खुलासा किया है जो हैरान करनेवाला है।


बप्‍पी लाहिड़ी ने बताया कि लंदन से भारत आने के कुछ सप्‍ताह बाद कनिका कपूर ने उनसे मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार दिये एक बयान में बप्‍पी लाहिड़ी ने बताया कि, कनिका ने उनके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था। लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले कनिका ने फिल्‍म 'प्‍यार में थोड़ा ट्विस्‍ट' के लिए गाना रिकॉर्ड किया था।


जब उनसे पूछा कि क्‍या उन्‍होंने कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनसे बात की थी, तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें मौका नहीं मिल पाया है। इससे पहले स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में उन्‍होंने कहा था,' अगर वह लंदन में थीं तो उन्हें अभी भारत नहीं आना चाहिए था। ये उनकी गलती है और गैर जिम्मेदाराना रवैया है। मैं भगवान गणेश के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखता हूं।


बप्पी लहिरी ने कहा कि उन्हें मौका नहीं मिला। बप्पी लहिरी ने कहा 'मैं उम्मीद करता हूं वह जल्दी ठीक हो जाएं, वह बहुत समझदार लड़की है।' संगीतकार ने यह भी खुलासा किया कि वह एक कोरोनवायरस-थीम वाले गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे।


सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा- 'आखिरी चार दिनों के बीच में उन्हें फ्लू के लक्षण समझ आए और जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं।' खास बात है कि गायिका ने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था। कनिका ने कहा था कि उन्हें एक अकेले कमरे में रखा गया है जहां खाने-पीने को कुछ नहीं है। डॉक्टर्स उनकी मदद करने की बजाए उन्हें डांट लगा रहे हैं और धमका रहे हैं।


आपको बता दें, लंदन से आने के बाद कनिका लखनऊ के ताज होटल में आयोजित हुई एक पार्टी में पहुंचीं थीं। खबरों के मुताबिक इस दौरान ही वह संक्रमित थी। इसके बाद वह अपने मामा के घर कानपुर भी एक समारोह में हिस्सा लेने गईं थीं। फिलहाल कनिका को लखनऊ के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और यूपी सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।