कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही इस लॉकडाउन के दौरान फिल्मी सितारे भी अपने घरों में बंद हैं। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस क्वारनटीन समय को फैमिली के साथ भरपूर एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से उन्हें जो बात सबसे ज्यादा खटक रही है वो है सूना पड़ा शहर।
कपिल शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अपने शो द कपिल शर्मा शो और कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन पर भी बात की उन्होंने कहा कि, मैं पिछले 14 साल से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन ये पहली बार है जब मैं कोयल की आवाज सुनी है। ये सब मेरे होमटाउन अमृतसर में देखने को मिलता है।
कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति डिटॉक्स मोड में है। उनका आगे कहना हैं की उनको अपनी पहली जैसी लाइफ चाहिए। सड़कों पर रौनक अच्छ लगती है। शहर सूना पड़ा है। ये सब किसे अच्छा लगता है।
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया। उनका जन्मदिन 2 अप्रैल को होता है। जन्मदिन पर कपिल शर्मा को छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी। वहीं इससे पहले कपिल शर्मा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने की वजह से काफी सुर्खियों में थे।
कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि, ये समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना वायरस से खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। आप सभी से गुजारिश है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।