Kartik Aaryan को मिल गया Coronavirus से लड़ने का वैक्सीन, Social Media पर Video हुआ वायरल
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और देश के लोगों से एकजुट होकर इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये घरों पर रहने की अपील कर रही है।
Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया। पूरा देश इन दिनों 21 दिनों के लॉकडाउन में है जिसमें बॉलीवुड के सितारे भी घरों के अंदर रहकर लोगों को इसके लिये जागरूक कर रहे हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी पीछे नही है वो भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन कभी रैप वीडियो बनाकर तो कभी 'प्यार का पंचनामा' स्टाइल के द्वारा लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं। अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अंदाज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कार्तिक आर्यन कार्तिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक कार की छत पर खड़े होकर वहां इकट्ठा हुई भीड़ को देख हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पोस्ट के साथ कार्तिक के कैप्शन पर लोगों का ध्यान ज्यादा जा रहा है। कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा, "आज सपना आया कि मुझे वैक्सीन मिल गया है।" इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, "बायोटेक्नोलॉजी जो पढ़ी है भाई ने।"
इस पर कार्तिक ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, "आप एक भाई को बायोटेक्नोलॉजी से अलग कर सकते हैं, लेकिन भाई से बायोटेक्नोलॉजी को अलग नहीं कर सकते।"
कार्तिक ने मुंबई के डी.वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है। फिल्मों की बात करें, तो कार्तिक आने वाले समय में 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं।